क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में से वन डे क्रिकेट सबसे ज्यादा फेमस है। इसका कारण यह है, कि वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों को 50-50 ओवर का मुकाबला खेलने का मौका मिलता है, और वनडे क्रिकेट का हर एक मुकाबला काफी रोमांचक होता है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी खिलाड़ियों को यह सपना होता है, कि वे अपने देश के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेले और खास तौर पर वनडे क्रिकेट में उनका डेब्यू जरूर हो। लेकिन मौजूदा समय की क्रिकेट इतनी ज्यादा एडवांस हो चुकी है, कि क्रिकेट के सभी फॉर्मेट के लिए अलग-अलग खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है।
वनडे क्रिकेट के सभी मुकाबलों में खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच और एक सीरीज के समापन के बाद खिलाड़ियों को मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया जाता है। आज इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से हम आपको वनडे क्रिकेट के ऐसे कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीत चुके हैं।
सचिन तेंदुलकर इंडिया (15 बार)- सचिन तेंदुलकर साल 1989 से लेकर 2012 तक भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट टीम के लिए 463 मुकाबले खेलते हुए 15 बार मैन ऑफ द मैच का सीरीज जीत चुके हैं। सचिन तेंदुलकर अपने क्रिकेट कैरियर में भारतीय टीम के लिए 108 वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलते हुए यह कारनामा अपने नाम किए हैं।
सनत जयसूर्या श्रीलंका (11 बार)- श्रीलंकाई टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज सनत जयसूर्या साल 1989 से लेकर 2011 तक अपने अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट कैरियर में 445 मुकाबले खेलते हुए 11 बार मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीत चुके हैं। इस दौरान सनत जयसूर्या 111 वनडे सीरीज खेले हैं।
विराट कोहली इंडिया (9 बार)- भारतीय टीम के पूर्व वनडे और टी-20 टीम के कप्तान विराट कोहली अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान अब तक 254 मुकाबले खेलते हुए 9 बार मैन ऑफ द की सीरीज का अवार्ड जीत चुके हैं। साल 2008 में अपने क्रिकेट कैरियर की शुरूआत करने वाले विराट कोहली अब तक भारतीय टीम के लिए 60 वनडे क्रिकेट सीरीज खेल चुके हैं।
शॉन पोलॉक साउथ अफ्रीका (9 बार)- दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी और गेंदबाज शॉन पोलॉक अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर की शुरुआत साल 1996 में किए थे। इस दौरान शॉन पोलॉक 303 मुकाबले खेलते हुए 9 बार मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीत चुके थे। शॉन पोलॉक अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान 60 वनडे सीरीज खेले हैं।
क्रिस गेल वेस्टइंडीज (8 बार)- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज क्रिस गेल ने वनडे क्रिकेट कैरियर की शुरुआत साल 1999 में किए थे। इस दौरान क्रिस गेल अपने वनडे क्रिकेट कैरियर में 8 बार मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीते। क्रिस गेल अपनी वनडे क्रिकेट कैरियर में 71 वनडे क्रिकेट मुकाबलों की सीरीज खेल चुके हैं।
सर विवियन रिचर्ड्स वेस्टइंडीज (7 बार)- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व सबसे बेहतरीन बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स अपने 16 साल के क्रिकेट कैरियर में 187 मुकाबले खेलते हुए 7 बार मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीते हैं। Vivian Richards अपने क्रिकेट कैरियर में 40 बार वनडे मुकाबलों की सीरीज जीते हैं।
हाशिम अमला साउथ अफ्रीका (7 बार)- दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक हाशिम अमला अपने वनडे क्रिकेट कैरियर की शुरुआत साल 2008 में किए थे। इस दौरान हाशिम अमला दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए 181 वनडे मुकाबले खेलते हुए 7 बार मैन ऑफ द मैच का सीरीज अवार्ड जीत चुके हैं।
शाकिब अल हसन बांग्लादेश (7 बार)- इस सूची में आठवें नंबर पर बांग्लादेश की टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन का नाम शामिल है। Shakib Al Hasan साल 2006 से अपने वनडे क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 215 मुकाबलों में 7 बार मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीत चुके हैं।
युवराज सिंह इंडिया (7 बार)- भारतीय टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान भारतीय टीम ने 311 मुकाबले खेलते हुए 7 बार मैन ऑफ द मैच सीरीज का अवार्ड जीत चुके हैं। युवराज सिंह अपने वनडे क्रिकेट कैरियर में 75 वनडे सीरीज खेले हैं।
सौरव गांगुली इंडिया (7 बार)- भारतीय टीम के पूर्व सबसे बेहतरीन कप्तान सौरव गांगुली अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान 311 मुकाबलों में सात बार मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीत चुके हैं। Sourav Ganguly अपने क्रिकेट कैरियर के दौरान 75 वनडे एकदिवसीय सीरीज खेले हैं।