अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में एक से बढ़कर एक गेंदबाज अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर कई मुकाबलों में अकेले दम पर जीत दिलाए हैं। बात अगर बाएं हाथ के गेंदबाजों की किया जाए तो सबसे ज्यादा बाएं हाथ के बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट के गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास ही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी डॉग बॉलिंग और पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन और मौजूदा समय के ऑस्ट्रेलियाई टीम के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में काफी कमाल का प्रदर्शन किया है। तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिन बाएं हाथ के गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में खूब कमाल किए हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे बड़ा प्रारूप टेस्ट क्रिकेट 5 दिनों तक चलता है और बल्लेबाजों को अगर पिच थोड़ी सी मदद करें तो बल्लेबाजी करने में कोई कठिनाई नहीं होती। ऐसे में बल्लेबाज जबकि क्रीज पर टिक्कर लंबे समय तक बल्लेबाजी करते हैं, तो विपक्षी टीम के कप्तान सबसे ज्यादा अपने स्पिन गेंदबाजों से गेंदबाजी कराते हैं। क्योंकि स्पिन गेंदबाज जल्दी-जल्दी ओवर खत्म करते हैं। आज न्यूज आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऐसे चार बाएं हाथ के बेहतरीन गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने बेहद कम मुकाबले खेलते हुए सबसे तेज 200 विकेट चटकाने का आंकड़ा छुआ है।
रविंद्र जडेजा (44 टेस्ट मुकाबले)- भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे तेज तर्रार फिल्डरों में से एक बाएं हाथ के ऑल राउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने पूर्व श्रीलंकन खिलाड़ी रंगना हेराथ को पीछे छोड़ते हुए मात्र 44 टेस्ट मुकाबले खेल कर 200 विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर पहुंच गए। रविंद्र जडेजा मौजूदा समय में भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए 57 फ़ीसदी मुकाबले खेलते हुए 232 विकेट चटका चुके हैं। जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 9 बार 5 विकेट लेने के साथ एक बार 10 विकेट भी चटका चुके हैं।
रंगना हेरात (47 टेस्ट मुकाबले)- रंगना हेरात ऐसे दूसरे बाएं हाथ के गेंदबाज हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में मात्र 47 मुकाबले खेलते हुए 100 विकेट चटका चुके हैं। कुछ समय इस रिकॉर्ड को रंगना हेरात अपने नाम रखे थे लेकिन भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा इस रिकॉर्ड को तोड़ कर अपने नाम कर लिए। श्रीलंका क्रिकेट टीम के दूसरे सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाज और बाएं हाथ के खिलाड़ी रंगना हेराथ अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में 93 मुकाबले खेलते हुए 433 विकेट चटकाए थे। रंगना हेराथ अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में 34 बार 5 विकेट ले चुके हैं।
मिचेल जॉनसन (49 टेस्ट मुकाबले)- दुनिया के सबसे बेहतरीन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर का दूसरा विकेट मात्र 49 मुकाबले खेलते हुए ले लिए थे। Mitchell Johnson अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 73 मुकाबले खेलते हुए 28.41 की शानदार औसत से 313 विकेट चटकाए है। मिचेल जॉनसन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 12 बार पांच विकेट और तीन बार 10 विकेट चटकाए हैं।
मिचेल स्टार्क (50 टेस्ट मुकाबले)- मिचेल जॉनसन के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और बाएं हाथ का सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज मिला, और उस खिलाड़ी का नाम मिचेल स्टार्क है। स्टार्क ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए मात्र 50 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए, सबसे तेज 200 विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे नंबर पर मौजूद है। Mitchell Starc अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर में अब तक 63 मुकाबले खेलते हुए 259 विकेट चटका चुके हैं। वे आज भी मौजूदा समय के बाएं हाथ के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज है।
सबसे तेज 200 विकेट का आंकड़ा टेस्ट क्रिकेट मैच होने वाले गेंदबाज भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा एक बहुत ही जबर्दस्त एथलीट है। रविंद्र जडेजा हाल ही में रंगना हेराथ के द्वारा लिया गया सबसे तेज 200 विकेट चटकाने के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पहले नंबर पर पहुंच गए। अब देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि कौन सा बाएं हाथ का दूसरा टेस्ट क्रिकेट का गेंदबाज रविंद्र जडेजा के इस रिकॉर्ड को तोड़ता है।