क्रिकेट का सबसे पॉपुलर प्रारूप टेस्ट क्रिकेट ही माना जाता है। टेस्ट क्रिकेट में अगर कोई खिलाड़ी अच्छा क्रिकेट खेलता है, तो उस खिलाड़ी को सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है। अगर किसी खिलाड़ी को खुद को साबित करना होता है तो उस खिलाड़ी को अपने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करना पड़ता है, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट की तुलना में काफी कठिन होता है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों को गेंद खेलने की कोई लिमिट नहीं रहती है, और बल्लेबाजी जितना चाहे उतना गेंद खेल सकता है। टेस्ट क्रिकेट के एक मुकाबले में 450 ओवर का खेल होता है।
दोनों विपक्षी टीमों को टेस्ट क्रिकेट में दो बार ऑल आउट होने का मौका मिलता है। लगभग एक दशक पहले टेस्ट क्रिकेट में ज्यादातर मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त होते थे। लेकिन 21वीं सदी में टेस्ट क्रिकेट के लगभग 80% मुकाबले जीत या हार पर समाप्त हो रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम और कप्तानों की आक्रामकता काफी ज्यादा बढ़ गई है। अगर कोई बल्लेबाज आउट नहीं होता, तो कप्तान अपने खिलाड़ियों के साथ उस खिलाड़ी को आउट करने के लिए अलग अलग रणनीति बनाकर आउट करते हैं।
टेस्ट क्रिकेट का एक मुकाबला 5 दिनों तक चलता है, लेकिन दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों को सबसे ज्यादा रोमांच टेस्ट क्रिकेट में ही मिलता है। टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज स्ट्राइक रेट और अपनी औसत पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते। बल्लेबाजों के मन में एक ही बात चलती है, कि लंबे समय तक बल्लेबाजी कर अपनी टीम के लिए रन बनाएं। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसे 4 बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट के बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जो टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए सबसे तेज पचासा लगाए हैं।
मिस्बाह उल हक (21 गेंद)- टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी का नाम misbah-ul-haq है। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व सबसे बेहतरीन मध्यक्रम के बल्लेबाज और कप्तान misbah-ul-haq ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मात्र 21 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेले थे। यह टेस्ट मुकाबला साल 2014 में अबू धाबी के मैदान पर हुआ था। Misbah-ul-haq इस मुकाबले में अपने टेस्ट क्रिकेट कैरियर के सबसे तेज शतकीय पारी भी खेले थे और इस मुकाबले में मात्र 57 गेंदों पर 101 रनों की धमाकेदार पारी खेले थे।
डेविड वॉर्नर (23 गेंद)- टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम शामिल है। डेविड वॉर्नर साल 2017 में पाकिस्तानी टीम के खिलाफ मात्र 27 गेंदों में तेज तर्रार 55 रन बनाए थे। इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर का अर्द्धशतक मात्र 23 गेंदों में बना था। डेविड वॉर्नर अपनी इस पारी के दौरान 3 गगनचुंबी छक्के और 8 चौके लगाए थे। डेविड वॉर्नर की शानदार प्रदर्शन के चलते, ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले को 220 रनों से जीती थी।
जैक कैलिस (24 गेंद)- टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए सबसे तेज अर्धशतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरा नाम दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व सबसे महान ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस का नाम शामिल है। जैक कैलिस जिंबाब्वे की टीम के खिलाफ साल 2005 में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 24 गेंदों पर अर्द्धशतकीय पारी खेले थे। जैक कैलिस अपनी एक हवाई पारी के दौरान पांच बेहतरीन छक्के और मात्र तीन चौके लगाए थे। हालांकि जैक कैलिस इस मुकाबले में 54 रन बनाकर आउट हो गया।
शेन शिलिंगफोर्ड (25 गेंद)- टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाज शेन शिलिंगफोर्ड का नाम शामिल है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का यह बल्लेबाज साल 2014 में न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ हुए एक टेस्ट मुकाबले में यह कारनामा कर दिखाया था। वेस्टइंडीज की टीम के खिलाड़ी तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं।