T20 क्रिकेट की शुरुआत साल 2004 में किया गया था। T20 क्रिकेट का पहला मुकाबला दो देशों की महिला क्रिकेट टीमों के बीच हुआ था। पहला इंटरनेशनल T20 क्रिकेट का मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच 5 अगस्त साल 2004 में खेला गया था। इस मुकाबले को न्यूजीलैंड की टीम 9 रनों से जीत गई थी। क्रिकेट का सबसे तेज फॉर्मेट T20 क्रिकेट ही है। T20 क्रिकेट का एक मुकाबला 5 से 6 घंटे में समाप्त हो जाता है, खिलाड़ियों को ज्यादा थकान भी नहीं होती।
सबसे T20 क्रिकेट का चलन बढ़ा हुआ है, क्रिकेट और रोमांचक होते जा रहा है। T20 क्रिकेट का मुकाबला जिस भी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाता है, तो अगर वह पिच गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है, तो बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। और अगर कोई पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होती है, तो गेंदबाजों की खूब धु’लाई होती है। T20 क्रिकेट का कोई भी मुकाबला जीतने के लिए गेंदबाजों का योगदान बहुत बड़ा रहता है।
T20 क्रिकेट के 20 ओवर के मुकाबले में विपक्षी टीम के खिलाड़ियों का 10 विकेट लेना आसान काम नहीं रहता। लेकिन खिलाड़ी तेज गति से रन बनाने के चक्कर में जल्दी-जल्दी अपना विकेट गवां बैठते हैं। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको T20 क्रिकेट के पांच टीमों के बारे में बताएंगे, जो सबसे ज्यादा बार T20 क्रिकेट में ऑल आउट हुई है।
पाकिस्तान (31 बार)- T20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा मुकाबले वाली टीमों के सूची में सबसे पहला नाम पाकिस्तानी टीम का है। पाकिस्तानी टीम अपने T20 क्रिकेट इतिहास में 157 मुकाबले खेलते हुए 31 बार ऑल आउट हो चुकी है। इस दौरान पाकिस्तानी टीम 105 मुकाबले जीतने में सफलता हासिल की है।
ऑस्ट्रेलिया (22 बार)- T20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम 128 मुकाबले खेलते हुए 22 बार ऑल आउट हो चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 128 मुकाबलों में 72 बार जीतने में सफलता हासिल की है। T20 क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई टीम का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है।
न्यूजीलैंड (22 बार)- T20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड की इंटरनेशनल टीम अब तक 131 मुकाबले खेलते हुए 22 बार ऑल आउट हो चुकी है। 131 मुकाबलों में न्यूजीलैंड की टीम को अब तक 73 बार जीतने का मौका मिला है। T20 क्रिकेट की न्यूजीलैंड की टीम सबसे बेहतरीन टीम मानी जाती है।
वेस्टइंडीज (22 बार)- वेस्टइंडीज की टीम में T20 क्रिकेट के सबसे ज्यादा खिलाड़ी मौजूद है। वेस्टइंडीज की टीम अपने T20 क्रिकेट कैरियर में 124 मुकाबले खेलते हुए 21 बार ऑल आउट हो चुकी है। इस दौरान वेस्टइंडीज की टीम को 22वें मुकाबलों में जीत मिली है।
श्रीलंका (21 बार)- T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में श्रीलंकाई टीम अब तक 128 मुकाबले खेलते हुए 21 बार ऑल आउट हो चुके हैं। 128 मुकाबले खेलते हुए श्रीलंकाई टीम 61 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
साउथ अफ्रीका (19 बार)- दक्षिण अफ्रीका की टीम T20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक 121 मुकाबले खेलते हुए 19 बार ऑल आउट हो चुकी है। 121 मुकाबले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम को अब तक 76 मुकाबलों में जीत मिली है।