मौजूदा समय में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पास एक से बढ़कर एक सलामी बल्लेबाज मौजूद हैं। जितने भी सलामी बल्लेबाज इंग्लैंड टीम के पास है, ये सभी बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियों का नाम एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो तथा जॉस बटलर है। इन सभी बल्लेबाजों में से सबसे ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी जेसन रॉय ही करते हैं। जेसन रॉय की बल्लेबाजी शैली बिल्कुल पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से मिलती जुलती है।
फॉर्मर इंग्लैंड क्रिकेट के धाकड़ सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय हाल ही में मीडिया के सामने अपने सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का चयन किया। जेसन रॉय की इस प्लेइंग इलेवन में एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है और सबसे ज्यादा इंग्लैंड क्रिकेट के 4 खिलाड़ी मौजूद हैं। जेसन रॉय अपनी प्लेइंग इलेवन में अन्य देश के खिलाड़ियों को चुनने की बजाय सबसे ज्यादा अपने देश के खिलाड़ियों का चयन किया है। यह उनके इंग्लैंड क्रिकेट के प्रति उनकी प्रेम भावना को दर्शाता है।
जेसन रॉय अपने प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाज के रूप में पूर्व इंग्लैंड के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज एलिस्टर कुक और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला को शामिल किए। जेसन रॉय अपनी टीम की कप्तानी का जिम्मा अपने हमवतन खिलाड़ी एलेस्टेयर कुक को दिए। जेसन रॉय मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, श्रीलंकन टीम के पूर्व बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा, और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन को शामिल किए हैं।
जेसन रॉय की इस शानदार प्लेइंग इलेवन में दो ऑलराउंडर खिलाड़ी शामिल है। ये दोनों ऑलराउंडर खिलाड़ी अपने समय के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे हैं। दोनों ऑलराउंडर खिलाड़ियों का नाम दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व खिलाड़ी जैक कैलिस और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ का नाम शामिल है। जेसन रॉय गेंदबाजी के लिए अपनी टीम में एकमात्र स्पिन गेंदबाज शेन वार्न का नाम लिए हैं।
वहीं तेज गेंदबाज के रूप में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फॉर्मर क्रिकेटर जेम्स एंडरसन और दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का नाम शामिल किए हैं। जेसन रॉय की इस टीम में पांच प्रमुख बल्लेबाज और चार प्रमुख गेंदबाज शामिल है। वे अपनी टीम में एक मात्र स्पिन खिलाड़ी शेन वार्न को शामिल किए हैं। जेसन रॉय की इस टीम में कोई भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शामिल नहीं है।
बात अगर जेसन रॉय के क्रिकेट कैरियर की की जाए, तो जेसन रॉय इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 5 मुकाबले खेलते हुए 187 रन बनाए हैं। एकदिवसीय क्रिकेट टीम के लिए जेसन रॉय 98 मुकाबले खेलते हुए 3658 रन बनाए हैं। इस दौरान जेसन रॉय के बल्ले से नौ शतकीय पारियां निकली है। Jason Roy इंग्लैंड की T20 क्रिकेट टीम के लिए अबतक 53 मुकाबले खेलते हुए 1316 रन बनाए हैं।