अफगाननिस्तानी टीम के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद एक बहुत ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं। मोहम्मद शहजाद अफगानिस्तान टीम के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बल्लेबाजी कर चुके हैं। मौजूदा समय में T20 क्रिकेट के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक मोहम्मद शहजाद ने हाल ही में मीडिया के सामने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर बहुत बड़ा बयान दिए। Mohammad Shahzad अपने बयान में बोले कि क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में छक्का लगाने के लिए विराट कोहली जैसा फिटनेस की कोई जरूरत नहीं है।
Mohammad Shahzad ने भारतीय न्यूज़ एजेंसी इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए बोले कि मैं मोटा जरूर हूं, लेकिन फिट हूं। मुझे छक्के लगाने के लिए विराट कोहली जैसा सिक्स पैक बनाने का कोई जरूरत नहीं है। विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर काफी मेहनत करते हैं। मैं भी मेहनत करता हूं, लेकिन मैं विराट कोहली के जैसा सिक्स-सिक्स पैक नहीं बना सकता। लेकिन मैं विराट कोहली से लंबे छक्के जरूर लगा सकता हूं। विराट कोहली की डाइट काफी साधारण है। लेकिन हम लोग अपने खाने में सभी चीजें यूज़ करते हैं। विराट कोहली ऑयली और क्रंची चीजें खाने से बचते रहते हैं, लेकिन मैं मुझे ज्यादातर समय क्रंची चीजें खाना ही पसंद है।
मोहम्मद शहजाद अपने बयान में आगे बोले कि मेरे टीम के कोच फिल सिमंस मुझे बहुत ही अच्छी तरह से जानते हैं मेरे पास इतनी काबिलियत है, कि मैं 50 ओवर तक विकेट कीपिंग और 50 ओवर तक लगातार बल्लेबाजी कर सकता हूं। मेरा वजन मेरी क्रिकेट खेलने में कभी बाधा नहीं बनता। T20 क्रिकेट में Mohammad Shahzad अफगानिस्तानि टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की सूची में पहले नंबर पर मौजूद हैं, वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में मोहम्मद शहजाद अफ़गानिस्तान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर।
यह पहली बार नहीं है, कि मोहम्मद शहजाद अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। इसके पहले भी वे कई बार बड़ी-बड़ी बयान देकर मीडिया में बड़े समय तक चर्चा में बने रहे हैं। Mohammad Shahzad को अफगानिस्तान की टीम मैनेजमेंट में एक बार ओव’रवेट के चलते, टीम से बाहर भी किया था। लेकिन मोहम्मद शहजाद अपना वजन कम कर दोबारा अफगानिस्तान की टीम में शामिल हुए।
You’ll be missed to leading in front king 👑 @imVkohli pic.twitter.com/TFV0xAYAdt
— Riku🇮🇳 ❁ (@RikuTalks) November 8, 2021
बात अगर मोहम्मद शहजाद के क्रिकेट कैरियर की की जाए, तो 34 वर्षीय दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद अफगानिस्तान की टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 2 मुकाबले खेलते हुए 69 रन बनाए हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में मोहम्मद शहजाद 84 मुकाबले खेलते हुए 2727 रन बनाए हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में मोहम्मद शहजाद के बल्ले से अब तक छह शतकीय पारियां निकली है। एकदिवसीय क्रिकेट में मोहम्मद शहजाद का सर्वोच्च स्कोर 131 रनों का है। वहीं T20 क्रिकेट में मोहम्मद शहजाद अफगानिस्तान की टीम के लिए क्रिकेट खेलते हुए 69 मुकाबलों में 1961 रन बनाए हैं। T20 क्रिकेट में मोहम्मद शहजाद के नाम एक शतक भी मौजूद है।
@imVkohli In search of gold we miss diamond virat kohli we miss an agressive captain no one can replace virat kohli place as a captain pic.twitter.com/7tEeWb8exp
— Dakshayani (@Dakshayani41) November 8, 2021