दक्षिण अफ्रीकन टीम के तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस हाल ही में मीडिया के सामने यह बयान देते हुए बोले कि, वर्ल्ड क्रिकेट के ऐसे 7 दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिनको गेंदबाजी करने में मुझे काफी डर लगता है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि हर एक गेंदबाज किसी न किसी खिलाड़ी से डरता है। कई ऐसा भी देखा गया है कि कई बल्लेबाज यह बयान दे चुके हैं, कि मुझे इस गेंदबाज की गेंद दो खेलने से काफी डर लगता है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कोई गेंदबाज इस तरीके से बयान दिया है।
मीडिया के सामने क्रिस मॉरिस बयान देते हुए बोले कि, मुझे सबसे ज्यादा दिक्कत गेंदबाजी करते समय विराट कोहली के सामने होती है। विराट कोहली एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी है, और वें मेरी गेंदों पर काफी रन बनाते हैं। क्रिस मॉरिस की सूची में सबसे पहला नाम विराट कोहली का ही है। जबकि दूसरे नंबर पर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम लिया। वहीं तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज और कप्तान केन विलियमसन का नाम लिया। क्रिस मॉरिस की सूची में चौथा नाम भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का है।
Chris Morris revealed names of batters who gave him a tough time. #cricket https://t.co/5iwnTQsnpr
— CricketTimes.com (@CricketTimesHQ) October 6, 2021
अन्य खिलाड़ियों में क्रिस मॉरिस ने अपने हम वतन खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला का नाम लिया। क्रिस मॉरिस का कहना है कि मैं दुनिया भर में होने वाले T20 लीग में भाग लेता हूं, और वहां पर मेरे देश के हमवतन खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और हाशिम आमला विपक्षी टीम से खेलते हैं और उनको गेंदबाजी करने में मुझे काफी दिक्कत महसूस होती है।
34 वर्षीय तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में चार मुकाबले खेलते हुए 173 रन बना चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में मॉरिस के नाम 12 विकेट भी मौजूद है। दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए एकदिवसीय क्रिकेट टीम में 42 मुकाबले खेलते हुए हैं, क्रिस मॉरिस के बल्ले से 468 रन निकले हैं। वनडे एकदिवसीय टीम के लिए क्रिस मॉरिस का सर्वोच्च स्कोर 62 रनों का है, वनडे क्रिकेट में 36 चौके और 15 गगनचुंबी छक्के लगा चुके हैं। 42 एकदिवसीय मुकाबलों में क्रिस मॉरिस एक अच्छी इक्नॉमी के साथ गेंदबाजी करते हुए 48 महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए हैं।
Highest economy rate among bowlers to bowl at least 50 balls in the UAE in IPL 2021
— CricXtasy (@CricXtasy) October 8, 2021
🔹 Chris Morris – 10.13
🔹 George Garton – 9.56
🔹 Kartik Tyagi – 9.20
🔹 Prasidh Krishna – 8.92#IPL2021 #RR pic.twitter.com/qF9IGXdGqg
T20 क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए क्रिस मॉरिस अब तक 23 मुकाबले खेलते हुए 135 रन बनाए हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए T20 क्रिकेट में 23 मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए क्रिस मॉरिस 34 विकेट चटका चुके हैं। वहीं बात अगर आईपीएल की की जाए तो क्रिस मॉरिस सबसे ज्यादा मुकाबला आईपीएल में ही खेले हैं। आईपीएल में क्रिस मॉरिस 81 मुकाबले खेलते हुए 618 रन बना चुके हैं। यहां तक भी नहीं क्रिस मॉरिस के बल्ले से आईपीएल में 35 छक्के भी निकला है। वहीं आईपीएल में क्रिस मॉरिस गेंदबाजी करते हुए 81 मुकाबले में 95 विकेट भी झटके हैं।
क्रिस मॉरिस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी भी रह चुके हैं। मौजूदा समय में क्रिस मॉरिस राजस्थान रॉयल्स की टीम की तरफ से आईपीएल खेल रहे हैं। इसके पहले वे बेंगलुरु की टीम से जुड़े हुए थे।