वनडे एकदिवसीय इंटरनेशनल क्रिकेट में देश और दुनिया के तमाम खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम भी अनेकों रिकॉर्ड्स बनाई है। इनमें से कई सारे रिकॉर्ड सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है, जैसे कि सबसे ज्यादा रनों से मैच जीतना, सबसे कम रन बनाना, सबसे ज्यादा छक्के लगाना, सबसे ज्यादा ऑल आउट होना, सबसे ज्यादा मुकाबले जितना और भी बहुत सारे। क्रिकेट के मैदान पर मौजूदा समय में अगर दो टीमें आमने-सामने है, तो किसी एक टीम को हार और किसी एक टीम को जीत का सामना करना पड़ता है। केवल टेस्ट क्रिकेट को छोड़कर क्रिकेट के दोनों प्रारूप वनडे और टी-20 क्रिकेट में रिजल्ट मिलता है।
क्योंकि वनडे क्रिकेट में अगर मुकाबला टाई होता है, तो दोनों टीमें सुपर ओवर खेलती है तो कोई एक टीम ही जीत की दह’लीज तक पहुंचती है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको वनडे क्रिकेट में मुकाबला खेलते हुए सबसे ज्यादा रन से मैच जीतने वाली 5 टीमों के नाम बताएंगे। कृपया पूरी खबर पढ़ें –
आयरलैंड बनाम न्यूजीलैंड (290 रन)- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों से विपक्षी टीम को हराने वाली टीम का नाम न्यूजीलैंड है। साल 2008 में न्यूजीलैंड की टीम आयरलैंड के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 402 रन बनाई थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की पूरी टीम 112 रनों पर ऑल आउट हो गई है। न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले को 290 रनों से जीत गई। न्यूजीलैंड की टीम द्वारा बनाया गया यह रिकॉर्ड पिछले 13 सालों से कोई और टीम नहीं तोड़ पाई है।
Goswami’s pitch map is outstanding. Given absolutely nothing away. #AUSvIND #PinkBallTest pic.twitter.com/rA7Kc3XpR3
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 3, 2021
अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (275 रन)- साल 2015 के विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम और अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 417 रनों का विशाल स्कोर खड़ा की थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम मात्र 142 रन पर ऑल आउट हो गई और ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले को 275 रनों से जीत गई। इस सूची में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नाम दूसरे नंबर पर मौजूद है।
🎁 Happiest of Birthdays Aiden Markram!
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) October 4, 2021
🎉 Have a smashing day! pic.twitter.com/m0jLn0vez7
जिंबाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका (272 रन)- विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रनों से मुकाबला जीतने के सूची में तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम का नाम है। साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका की टीम जिंबाब्वे के साथ एक एकदिवसीय मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 399 रन बनाई थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे की टीम मात्र 127 रनों पर ऑल आउट हो गई और दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मुकाबले को 272 रनों से जीत गई।
Happy Birthday To The Spiderman Of The Indian Cricket Team,Who Always Stands Fearless Against Any Attack Or Opposition Irrespective Of The Format,@RishabhPant17!🔥🙌🏼😎💙
— Bitan Sangram (@IAmBitan45) October 3, 2021
Keep The Bromance Alive With Your @ImRo45 Bhaiya,@RishabhPant17!😉💙#HappyBirthdayRishabhPant#RishabhPant pic.twitter.com/eGR2OtsAht
श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका (258 रन)- इस सूची में चौथे नंबर पर दोबारा दक्षिण अफ्रीका की टीम का नाम है। साल 2012 में दक्षिण अफ्रीका की टीम श्रीलंकन टीम के खिलाफ वनडे मुकाबला खेलते हुए 301 रन बनाई थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम मात्र 43 रनों पर ऑल आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मुकाबले को 272 रनों से जीत गई थी।
बरमूडा बनाम भारत (257 रन) – विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रनों से मुकाबला जीतने की सूची में भारतीय टीम का नाम पांचवे नंबर पर मौजूद है। साल 2007 के विश्व कप में भारतीय टीम बरमुंडा के खिलाफ मुकाबला खेलते हुए 413 रन बनाई थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरमूडा की टीम मात्र 156 रनों से ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम इस मुकाबले को 257 रनों से जीत गई। यह मुकाबला वेस्टइंडीज की क्रिकेट ग्राउंड पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया।