आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस के मध्यक्रम के बल्लेबाज ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के खराब प्रदर्शन के बाद फैंस के साथ-साथ उनकी टीम मैनेजमेंट भी उन्हें जिम्मेदार ठहरा रही है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि क्रिकेट खेलते समय कोई खिलाड़ी हर समय अपनी फॉर्म बरकरार रखें। शायद इन दोनों खिलाड़ियों के साथ भी यही प्रॉब्लम हो रही है। यह दोनों खिलाड़ी मुंबई की टीम की तरफ से मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
How the tide turns. 12 months back on the same pitches. Kishan and Surya were unstoppable and #CricketTwitter was begging for their inclusion in #TeamIndia.
— Saurabh Malhotra (@MalhotraSaurabh) September 26, 2021
Now both can't get a run, and the same people are discussing who should replace one or both in the #T20WorldCup squad! 😆
इन दोनों खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इन दोनों को लेकर बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बात करते हुए रोहित शर्मा बोले की हमारी टीम की गेंदबाजी काफी अच्छी है लेकिन हमारे बल्लेबाज निराश कर रहे हैं। मेरे आउट होने के बाद मैच का पासा पूरा पलट जा रहा है। कोई भी टीम किसी एक खिलाड़ी पर नहीं टिकी रह सकती। टीम के सभी बल्लेबाजों को थोड़ा-थोड़ा योगदान करना पड़ेगा तभी हम किसी मुकाबले को जीत सकते हैं।
After seeing Ishan kishan ,suryakumar yadav form Ganguly to jayshaw : ye kya kar diya yaar#RCBvMI pic.twitter.com/5fLuQWsEIM
— Chethan rathod (@chetansd21) September 26, 2021
#suryakumaryadav and #Ishankishan' s Form in ipl is to rethink for @BCCI ahead of World T20 championship.Bad form of this 2 middle order batsman still continues .They clearly need to analyse itt before it's too late
— Farheen (@Farheenfarru14) September 26, 2021
मीडिया से आगे बात करते हुए रोहित शर्मा बोले कि ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव एक बहुत ही प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। मैं इन दोनों खिलाड़ियों को बहुत करीब से जानता हूं। दोनों खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के लिए काफी अच्छा योगदान किए हैं। ऐसा हो सकता है, कि मौजूदा समय में इनकी फॉर्म अच्छी नहीं हो जिसके चलते यह अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
The form of SKY and Ishan Kishan is a matter of serious concern for MI and for India.#MIvsRCB
— Cozy Cricketer (@CozyCricketer) September 26, 2021
एकच फाईट, वातावरण टाईट! 👊#OneFamily #MumbaiIndians #IPL2021 #MIvKKR pic.twitter.com/VR3vfr3ykr
— Mumbai Indians (@mipaltan) September 23, 2021
रोहित शर्मा आगे बयान देते हुए बोले कि इन दोनों खिलाड़ियों ने पिछले आईपीएल में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया था। इन दोनों खिलाड़ियों को अभी और मौके मिलेंगे, क्योंकि यह दोनों खिलाड़ी अभी काफी युवा है। इन दोनों खिलाड़ियों के बदौलत ही हमने आईपीएल का खिताब भी जीता है। इन दोनों खिलाड़ियों के ऊपर से दबाव हटाने के लिए मैं और टीम मैनेजमेंट इनकी बल्लेबाजी क्रम में थोड़ा बहुत बदलाव जरूर करेंगे, और इनके ऊपर से दबाव हटाने का प्रयास करेंगे ताकि ये अपना शानदार प्रदर्शन कर सकें।
Ishan Kishan and Surya Kumar Yadav consistently underperforming are worrying signs for Team India. Hopefully they both will regain their form 🤧 #RCBvMI #IPL2O21
— Rajarshi Dasgupta (@rajarshi_15) September 26, 2021
Crictrack की टीम यही चाहेगी कि ये दोनों खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाईजी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेलते हुए अपना शानदार प्रदर्शन करे।
#MumbaiIndians openers have been at it from the word go as they bring up a fine 50-run partnership between them.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 26, 2021
Live – https://t.co/r9cxDvkgOS #RCBvMI #VIVOIPL pic.twitter.com/4vSDAthy22