मॉडर्न क्रिकेट में छक्के लगाना आम बात हो गई है। लेकिन यह बात अनुभवी खिलाड़ियों पर ही साबित होती है। पिछले कुछ समय से देखा गया है कि नए खिलाड़ी भी अनुभवी खिलाड़ियों की तरह मैदान पर उतरते ही, छक्के और चौके लगाना शुरू कर दे रहे हैं। अनुभवी खिलाड़ी आज भी मैदान पर उतरने के बाद कुछ गंदे खेलते हैं, कि वे पिच को अच्छी तरह समझ जाएं। और पिच को समझने के बाद वें धुआंधार बल्लेबाजी करते हैं। खासतौर पर T20 क्रिकेट का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शामिल होने के बाद क्रिकेट खेलने का रवैया पूरा बदल गया है।
T20 क्रिकेट मैच हो चाहे खिलाड़ी नया हो या पुराना क्रीज पर उतरते ही छक्के या चौके लगाना शुरू कर देता है। अगर कोई बल्लेबाज बल्लेबाजी करने आने के साथ ही किसी गेंदबाज को पहले ही गेंद पर छक्का लगाता है, तो वह सामने वाले टीम के गेंदबाज पर काफी दबाव बढ़ जाता है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट के ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो अपने एकदिवसीय कैरियर की शुरुआत छक्का लगाकर किए।
जोहान लाऊ (दक्षिण अफ्रीका)- दक्षिण अफ्रीका फिर कल क्रिकेट टीम का यह खिलाड़ी अपना पहला मुकाबला साल 2008 में बांग्लादेश की टीम के खिलाफ खेला था। बतौर गेंदबाज टीम में शामिल हुआ यह खिलाड़ी नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरा और सामने वाली टीम के गेंदबाज शाकिब अल हसन का पहली ही गेंद पर छक्का लगाया। इस खिलाड़ी ने उस ओवर में शाकिब अल हसन के 3 गेंदों पर एक चौका और दो गगनचुंबी छक्का लगाया था।
ज’वाद दौड़ (कनाडा)- कनाडा टीम का यह खिलाड़ी अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला साल 2010 में अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ खेला था, और गेंदबाज टीम में शामिल हुआ था। और सामने वाली टीम के गेंदबाज की गेंद पर छक्का लगाकर अपना वनडे करियर का शुरुआत किया था। इस मुकाबले में यह खिलाड़ी 25 रनों का योगदान करते हुए चार महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए थे।
क्रेग वालेस (स्कॉटलैंड)- वालेस जो एक स्कॉटलैंड की टीम के में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज साल 2012 में एकदिवसीय क्रिकेट में शामिल किए गए थे। इस खिलाड़ी को साल 2016 तक एक भी गेंद खेलने को नहीं मिला था। वालेस इसके बाद बतौर ओपनर स्कॉटलैंड की टीम के लिए खेले और अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ खेलते हुए अपने वनडे क्रिकेट कैरियर की शुरुआत छक्का लगाकर किया।
रिचर्ड नगारवा (जिंबाब्वे)- रिचर्ड नगारवा जो जिम्बाब्वे के खिलाड़ी हैं। रिचर्ड साल 2017 में अपने क्रिकेट कैरियर की शुरूआत अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में किए थे। वे वनडे क्रिकेट में अपना पहला रन मोहम्मद नबी की गेंद पर छक्का लगाकर बनाए थे। वे ऐसा करने वाले जिंबाब्वे क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं।
ईशान किशन (भारत)- मौजूदा भारतीय टीम के नौजवान खिलाड़ी ईशान किशन बाएं हाथ के बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी शानदार करते हैं। साल 2021 में अपने 23वें जन्मदिन पर ईशान किशन को श्री लंकन टीम के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला, और इस को यादगार बनाते हुए ईशान किशन अपने वनडे क्रिकेट कैरियर का पहला रन छक्का लगाकर बनाए थे।