ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी किया है। टीमों के साथ-साथ खिलाड़ियों के भी पोजीशन में काफी बदलाव देखने को मिला है। कुछ दिग्गज खिलाड़ियों की रैंकिंग में गिरावट तो कुछ खिलाड़ियों की रैंकिंग में काफी सुधार देखने को मिला। हालांकि आईसीसी हर एक सीरीज के बाद अपनी रैंकिंग जारी करती है। खिलाड़ियों और उनके प्रदर्शन के बदौलत टीमों की रैंकिंग और खिलाड़ियों की रैंकिंग तय की जाती है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको आईसीसी द्वारा जारी की गई है। पूरी टेस्ट रैंकिंग के बारे में बताएंगे कृपया पूरी खबर अंत तक पढ़े।
सबसे पहले बात अगर टीम्स की की जाए तो न्यूजीलैंड की टीम सबसे पहले नंबर पर 126 अंको साथ मौजूद है। दूसरे नंबर पर भारतीय टीम 119 अंकों के साथ विराजमान है। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 108 अंकों के साथ मौजूद है। चौथे नंबर पर इंग्लैंड की टीम 7 अंकों के साथ कायम है, और पांचवें नंबर पर पाकिस्तानी टीम 82 अंकों के साथ मौजूद है। न्यूजीलैंड और भारतीय टीम के बीच महज 7 अंकों का फासला है। और जैसे-जैसे दोनों टीमें मुकाबले खेलती जाएंगी तो कोई एक टीम नंबर वन पर बनी रहेगी।
बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 903 अंकों के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं। वही दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन 901 अंकों के साथ मौजूद है। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 891 अंकों के साथ विराजमान हैं। चौथे नंबर पर दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नुस लबूसेन 878 अंकों के साथ टिके हुए हैं। वही पांचवें नंबर पर लंबी छलांग लगाते हुए भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 813 अंकों के साथ बने हुए हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस 908 अंकों के साथ सबसे पहले नंबर पर मौजूद हैं। वही दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन 831 अंकों के साथ मौजूद हैं। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी 824 अंकों के साथ टिके हुए है। जबकि चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के तीसरे तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 816 अंकों के साथ बने हुए हैं। वहीं पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के साथ इस सूची में बने हुए हैं।
ऑलराउंडर खिलाड़ियों की सूची में वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर 424 अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज है। वही दूसरे नंबर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स दूसरे नंबर पर 348 अंकों के साथ टिके हुए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा 338 अंकों के साथ बने हुए हैं। चौथे नंबर पर बांग्लादेशी टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन 334 अंकों के साथ बने हुए हैं। जबकि पांचवें नंबर पर भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन 331 अंकों के साथ इस सूची में बने हुए हैं।