काफी लंबे समय से भारतीय टीम के हेड कोच रवी शास्त्री बने हुए हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से रवि शास्त्री को हेड कोच से हटाने की बातें जोरों शोरों से चल रही है। सीनियर टीम की कोचिंग कराने वाले रवि शास्त्री कुछ नियमों का उल्लंघन भी किए हैं। जिसके चलते बीसीसीआई के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली ने भी आधिकारिक बयान दिया है, कि रवि शास्त्री की जगह भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को बनाया जाएगा। रवि शास्त्री ने हाल ही में इंग्लैंड में भी बायो बबल का उल्लंघन करते हुए बीमार पड़ गए थे, जिसके बाद भारतीय टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
राहुल द्रविड़ काफी लंबे समय से भारतीय टीम के कोच है और अपनी कोचिंग के बदौलत कई नौजवान खिलाड़ियों को आगे बढ़ा चुके हैं। कई नौजवान खिलाड़ियों का यह कहना है, कि राहुल सर की कोचिंग में हमारा खेल बहुत ज्यादा निखरा और पहले के मुकाबले हम कम गलतियां करते हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि राहुल द्रविड़ के पास रवि शास्त्री के मुकाबले काफी ज्यादा अनुभव है। और राहुल द्रविड़ काफी लंबे समय से खिलाड़ियों को क्रिकेट का गुण सिखा रहे हैं। रवि शास्त्री की अगुवाई में भारतीय टीम कई आईसीसी के फाइनल मुकाबले खेली लेकिन किसी भी फाइनल मुकाबले को जीत नहीं पाई जिसके बाद कई पूर्व क्रिकेटर का यह मानना है कि रवि शास्त्री को मुख्य कोच पद से हटाना चाहिए।
साल 1973 में मध्यप्रदेश के इंदौर में जन्म लिए 48 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल द्रविड़ द वॉल के नाम से मशहूर हैं। राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 164 मुकाबले खेलते हुए 13288 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ के बल्ले से 36 शतकीय और 63 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं। वहीं राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 1654 चौके भी लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में राहुल द्रविड़ का सर्वोच्च स्कोर 270 रनों का है।
वही राहुल द्रविड़ भारतीय इंटरनेशनल टीम के लिए 344 एकदिवसीय मुकाबले खेलते हुए 10889 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में राहुल द्रविड़ के बल्ले से 12 शतक और 83 अर्धशतक निकले हैं। वनडे क्रिकेट में राहुल द्रविड़ का सर्वाधिक स्कोर 153 रनों का है। यहां तक ही नहीं राहुल द्रविड़ टीम के लिए खेलते हुए 31 रन बनाए हैं।
राहुल द्रविड़ के पास रवि शास्त्री के मुकाबले क्रिकेट का काफी खासा अनुभव है, और राहुल द्रविड़ भारतीय बी टीम को कोचिंग देते हुए अंडर-19 का विश्व कप भी जिताए है। मुख्य कोच की दावेदारी में रवि शास्त्री के बाद राहुल द्रविड़ का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है। राहुल द्रविड़ के कोचिंग का स्टाइल रवि शास्त्री के मुकाबले काफी अलग है। बतौर कोच राहुल द्रविड़ की बात हर एक खिलाड़ी मानता है। कई खिलाड़ी तो राहुल द्रविड़ को अपना आदर्श भी मान चुके हैं।