लंबे समय से भारतीय टीम की बेस्ट ऑलराउंडर खिलाड़ी की तलाश हुई खत्म। शार्दुल ठाकुर से पहले भारतीय टेस्ट टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले हार्दिक पांड्या काफी लंबे समय से इंजरी आउट ऑफ फॉर्म में चल रहे हैं। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और उसके बाद इंग्लैंड दौरे पर निकले और गेंद से जबर्दस्त प्रदर्शन दिखाने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर के रूप में भारतीय टीम को एक नया विकल्प मिल गया है। भारतीय टीम जब भी बल्लेबाजी या गेंदबाजी के समय फंसी हुई है, शार्दुल ठाकुर ने टीम की नैया बखूबी पार लगाया है।
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुए चौथे टेस्ट मुकाबले में ओवल के मैदान पर शार्दुल ठाकुर ने टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में अर्द्धशतकिए पारी खेलकर अपने फैंस से Lord ठाकुर की उपाधि भी प्राप्त की। किसी भी खिलाड़ी के लिए यह उपलब्धि बहुत बड़ी बात है। हालांकि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि शार्दुल ठाकुर के पास प्रतिभा की कमी है, और वे एक महान खिलाड़ी बन सकते हैं। बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ शार्दुल ठाकुर फील्डिंग में भी कमाल का प्रदर्शन करते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज और शतक बनाने का भी रिकॉर्ड शार्दुल ठाकुर के नाम जुड़ गया है। शार्दुल ठाकुर ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में महज 31 गेंदों पर अर्द्धशतकीय पारी खेली। शार्दुल के ऑलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी में भी काफी गहराई नजर आने लगी है। अपने छोटे से टेस्ट कैरियर में शार्दुल ठाकुर ने बहुत बड़े-बड़े कारनामे कर दिखाएं और उनकी जबरदस्त प्रदर्शन के चलते क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज एक्सपर्ट्स का कहना है, कि शार्दुल ठाकुर एक बहुत ही बड़े क्रिकेटर बन सकते हैं।
कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स तो शार्दुल ठाकुर की तुलना पूर्व भारतीय महान ऑलराउंडर खिलाड़ी और कप्तान कपिल देव से भी करना शुरू कर चुके हैं। शार्दुल ठाकुर का गेंदबाजी और बल्लेबाजी की शैली भी बहुत हद तक कपिल देव से मिलती जुलती है। हालांकि मौजूदा समय में भारतीय टीम में खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है, लेकिन इतनी ज्यादा कंप्टिशन होने के बावजूद भी यह खिलाड़ी अपने जबर्दस्त खेल की वजह से सभी का दिल जीत लिया है।
शार्दुल ठाकुर काफी लंबे समय से आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी भी काफी बढ़िया है, और वें स्लोअर गेंदों से विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को खासा परेशान करते हैं। Crictrack की टीम की तरफ से शार्दुल ठाकुर को उनकी शानदार क्रिकेट कैरियर के लिए बहुत-बहुत बधाईयां दी जाती है।