बतौर कप्तान खिलाड़ियों के लिए रन बनाना आसान काम नहीं है। एक तो कप्तानी का प्रेशर और दूसरा रन बनाना, सभी खिलाड़ियों के बस की बात नहीं है। यही कारण है कि कई बार अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों को कप्तान बनाने के बाद उन खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस काफी खराब हो जाता है। खास तौर टी-20 क्रिकेट में कप्तानी करना बहुत ही कठिन काम है, क्योंकि इसमें विपक्षी टीम के पास काफी धुआंधार बल्लेबाज रहते हैं, और वे कभी भी अपने दम पर अकेले मैच का रुख पलट सकते हैं।
T20 क्रिकेट में खिलाड़ी यह चाहते हैं, कि हर एक गेंद पर चौके छक्के की बारिश की जाए और यही कारण है कि टी-20 क्रिकेट को वर्ल्ड में सबसे ज्यादा पॉपुलरीटी मिली है। आज इस न्यूज़ के माध्यम से हम आपको T20 क्रिकेट के ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो बतौर कप्तान अपनी अंतर्राष्ट्रीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
फाफ डू प्लेसिस (1273 रन)- दक्षिण अफ्रीका टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस क्रिकेट कैरियर में दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए 40 मुकाबले खेलते हुए 1273 रन बनाए हैं। इस दौरान फाफ डू प्लेसिस के बल्ले से एक शतकीय और 7 और 1 अर्धशतकीय पारियां निकली। फाफ डू प्लेसिस बतौर कप्तान T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें नंबर पर मौजूद है।
इयोन मोर्गन (1334 रन)- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए लिमिटेड ओवर प्रारूप में कप्तानी करने वाले इयोन मोर्गन ने अपनी टीम के लिए बतौर कप्तान टी-20 क्रिकेट में 62 मुकाबले खेलते हुए 1334 रन बनाए हैं। मोर्गन इस दौरान नौ अर्धशतकीय पारी खेले हैं। बतौर कप्तान T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में मोर्गन का नाम चौथे नंबर पर मौजूद है।
केन विलियमसन (1383 रन)- क्रिकेट के तीनों प्रारूप में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी केन विलियमसन का नाम इस सूची में चौथे नंबर पर मौजूद है। केन विलियमसन बतौर कप्तान न्यूजीलैंड की T20 क्रिकेट टीम के लिए 1383 रन बना चुके हैं। इस दौरान केन विलियमसन ने 11 अर्द्धशतकीय पारियां खेली है।
विराट कोहली (1502 रन)- भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली बतौर कप्तान T20 क्रिकेट में 45 मुकाबले खेलते हुए 1502 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 12 अर्धशतकीय पारियां निकली है। विराट कोहली बातौर T20 कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर मौजूद है।
एरोन फिंच (1555 रन)- ऑस्ट्रेलिया T20 क्रिकेट टीम के कप्तान एरोन फिंच ने टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 48 मुकाबले खेलते हुए 1555 रन बनाए है। एरोन फिंच इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 1 शतकीय और 11 अर्धशतकीय पारी खेले है। बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में एरोन फिंच का नाम सबसे पहला नंबर पर मौजूद है।