जबसे क्रिकेट के प्रारूप में टी-20 क्रिकेट का एंट्री हुआ है, उसके बाद से एकदिवसीय क्रिकेट में भी काफी रन बनने लगे हैं। आधुनिक समय के नौजवान क्रिकेटर पहली ही गेंद से गेंदबाजों के ऊपर हावी होकर चौके और छक्के की बारिश करना शुरू कर देते हैं। मौजूदा समय में एकदिवसीय क्रिकेट में निर्धारित 50 ओवर में लगभग सभी टीम में 300 के आसपास का सपोर्ट बना देती हैं। फिर भी यह स्कोर एक सेफ स्कोर नहीं माना जाता।
बल्लेबाजों के द्वारा बेखौफ बल्लेबाजी करने के चलते कई बार गेंदबाजों की गेंदों पर जमकर धुनाई हो जाती है। कभी-कभी किसी गेंदबाज को एक ओवर में छह छक्के भी लग जाते हैं। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको वर्ल्ड क्रिकेट के ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो एकदिवसीय क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं।
हर्सल गिब्स – दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और विकेटकीपर खिलाड़ी हर्शल गिब्स का नाम इस सूची में सबसे पहले नंबर पर मौजूद है। हर्शल गिब्स ने साल 2007 के एकदिवसीय वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के खिलाफ एक ओवर में छह गेंदों पर छह छक्के लगाते हुए कुल 36 रन जड़ दिए थे।
थिसारा परेरा – श्रीलंका टीम के पूर्व बाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी थिसारा परेरा का नाम इस सूची में दूसरे नंबर पर मौजूद है। साल 2013 में श्रीलंका के पल्लेकेले मैदान पर हुए दक्षिण अफ्रीका के बीच एक एकदिवसीय मुकाबले में थिसारा परेरा ने पीटरसन के एक ओवर में 35 रन बनाए थे।
एबी डिविलियर्स – इस सूची में तीसरे नंबर पर मिस्टर 360 डिग्री के नाम से जाने जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नाम शामिल है। एबी डिविलियर्स ने साल 2015 में हुए एकदिवसीय वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ जेसन होल्डर के एक ओवर में 34 रन बनाए थे।
जेम्स नीशम – न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के ऑल राउंडर बल्लेबाज जेम्स नीशम का नाम इस सूची में चौथे नंबर पर मौजूद है। श्रीलंका के खिलाफ हुए न्यूजीलैंड के क्रिकेट ग्राउंड पर हुए 1 एकदिवसीय मुकाबले में थिसारा परेरा के एक ओवर में जेम्स नीशम ने कुल 34 रन बनाए थे।
शाहिद अफरीदी – पाकिस्तानी टीम के पूर्व दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का नाम इस सूची में पांचवें नंबर पर मौजूद है। अफरीदी ने साल 2007 में श्रीलंका के खिलाफ हुए एक मुकाबले में 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 32 रन बनाए थे।