यह आंकड़े किसी को भी हैरान करने के लिए काफी है लेकिन ऐसा करनामां दिल्ली के खिलाड़ी सुबोध भाटी के द्वारा किया गया। सुबोध भाटी ने 4 जुलाई 2021 को दिल्ली 11 की तरफ से खेलते हुए अविश्वसनीय रिकॉर्ड अपने नाम किया और T20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया। सुबोध घाटी में सिर्फ 79 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 17 चौके और 17 छक्कों की मदद से 205 रनों की नाबाद पारी खेली, जो ट्वेंटी-20 क्रिकेट की और तब की सबसे बेहतरीन पारी है।
यह बल्लेबाज 205 रन की पारी में 170 रन चौकों छक्कों से 34 गेंद में ही बना लिया था। बात इनकी स्ट्राइक रेट की की जाए तो 259 की रही। सुबोध घाटी ने यह कारनामा दिल्ली 11 की तरफ से खेलते हुए सिंबा इलेवन के खिलाफ किया इनके अलावा दिल्ली 11 की तरफ से सचिन आते ही, 33 गेंदों पर 25 रन बनाए और कप्तान विकास भाटी के द्वारा 6 रन का योगदान मिला। जिसके बदौलत दिल्ली 11 की टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में 256 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में उतरी सिंबा इलेवन की टीम इतने बड़े स्कोर का पीछा उसी अंदाज में किया। लेकिन 18 ओवर में 199 रन के स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन वापस लौटकर 57 रनो से यह मैच हार गए।
सूत्रों की माने तो यह कहा जा रहा है, कि सुबोध भाटी T20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी है। लेकिन ये बिल्कुल ही गलत है, क्योंकि श्रीलंका के एक खिलाड़ी धनुका पथिराना ने यह करनामा पहले ही कर दिया था और इसके साथ ही सुबोध भाटी ने भी साल 2018 में T20 क्रिकेट मैच के दौरान दोहरा शतक लगा चुके है। तब उन्होंने मात्र 57 गेंदों में 21 छक्के और 13 चौकों की मदद से 207 रन की पारी खेली थी।
वही धनुका पथिराना ने साल 2007 में इंग्लैंड में लंकाशर की शेडलवर्थ लीग में ऑस्टरलैंडस के लिए खेलते हुए पथिराना ने 29 छक्के और 18 चौकों की मदद से मात्र 72 गेंद में 277 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली थी। ऑस्टरलैंड्स की टीम इनकी इस तबरतोर पारी के बदौलत सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर 366 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था।