70 मिनट के खेल में इस गेंदबाज ने लिए 10 विकेट, दूसरी पारी में भी किए 5 और शिकार

1643
70 मिनट के खेल में इस गेंदबाज ने लिए 10 विकेट, दूसरी पारी में भी किए 5 और शिकार 10 wicket taker bowler in cricket

आप सोच रहे होंगे कि क्रिकेट के 70 मिनट में क्या ही हो सकता है, लेकिन यह सवाल इस खिलाड़ी से पूछेंगे तो पता चलेगा कि 70 मिनट के खेल में एक पूरी टीम को पवेलियन वापस भेजा जा सकता है। वह इसलिए कि इस खिलाड़ी के पास ऐसा करने का रिकॉर्ड हासिल है। इससे भी दिलचस्प बात यह है कि इस खिलाड़ी ने इतना ही नहीं बल्कि विपक्षी टीम की दूसरी पारी में भी पांच विकेट अपने नाम किए, यानी मैच के कुल 20 विकेट में 15 विकेट अकेले इस खिलाड़ी ने लिए। इस असाधारण प्रदर्शन को अंजाम 18 जून को दिया गया था।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India, No.1 Hindi Cricket News Channel

18 जून 1994 को एक काउंटी चैंपियनशिप (County Champisnship) में सरे और एसेक्स ( Surrey vs Essex) के बीच मुकाबला शुरू हुआ था। मैच ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित किया गया था। इस दिन जोरदार बारिश की वजह से मैंच 70 मिनट के लिए ही खेला जा सकता था, मगर इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज टॉम रिचर्ड्सन के लिए यह काफी था। बारिश होने की वजह से पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार हो गया था। टॉम रिचर्डसन ने इस मौके को बिना गवाए अपने गेंदबाजी से कहर बरसाना चालू कर दिया। अंततः 70 मिनट के इस खेल में सरे के लिए खेलते हुए सिर्फ 45 रन देकर एसेक्स के  सभी दस विकेट अपने नाम कर लिए। इसके 2 दिन बाद ही एसेक्स की दूसरी पारी में भी 5 विकेट झटक कर अपने करिश्माई गेंदबाजी का प्रदर्शन किया

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India, No.1 Hindi Cricket News Channel

358 मैच में 2104 विकेट- इंग्लैंड के लिए टॉम रिचर्ड्सन में 14 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 11.06 के औसत से कुल 177 रन बनाए। हालांकि उनका मुख्य कार्य गेंदबाजी करना था। आइए उनकी गेंदबाजी पर नजर डालते हैं –

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India, No.1 Hindi Cricket News Channel

रिचर्डसन ने टेस्ट कैरियर की गेंदबाजी में 88 विकेट हासिल किए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 94 रन देकर 8 विकेट लेना था। वे 11 बार 5 या उससे अधिक विकेट अपनी एक पारी में लिए जबकि मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा 4 बार कर चुके हैं। इसके अलावा प्रथम श्रेणी में उन्होंने 358 मैचों में हिस्सा लिया। जिसमें उन्होंने 2104 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, वे 45 रन देकर सभी 10 विकेट हासिल करके अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। इसमें 200 बार 5 या इससे अधिक विकेट लिए तो वहीं 72 बार मैच में 10 या 10 से अधिक बालेबाजों को प्वेलियन वापस भेजा।

जाने ऐसे 8 बल्लेबाजों की जोड़ियों के नाम जिन्होंने क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाया है 8 cricketers pairs of century