भारतीय क्रिकेटरों ने अपनी जबरदस्त खेल की वजह से पूरी दुनिया में खूब नाम कमाया है। दूसरे देशों के खिलाड़ियों की तुलना में भारतीय खिलाड़ियों के पास बहुत ही ज्यादा टैलेंट है। खासतौर के बात अगर सचिन तेंदुलकर की जाए तो लगभग क्रिकेट के बहुत सारे रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर खुद अपने नाम रखते हैं।
क्रिकेट में भी पॉलिटिक्स कूट-कूट कर भरी हुई है। कभी-कभी खिलाड़ियों को उनकी मनमानी का भरपाया उन्हें खुद करना पड़ता है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको भारतीय क्रिकेट के ऐसे 11 सितारों के बारे में बताएंगे, जिनका क्रिकेट कैरियर पॉलिटिक्स की वजह से खराब हुआ।
करुण नायर – टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगा चुके करुण नायर काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। करुण नायर एक बहुत ही प्रतिभावान खिलाड़ी हैं, लेकिन ज्यादा मौके नहीं मिलने के कारण उनका लगभग क्रिकेट कैरियर समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाया है लेकिन साल 2017 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं।
आर विनय कुमार – पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज विनय कुमार कर्नाटक की टीम के साथ रणजी क्रिकेट खेलते थे। क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके विनायकुमार कर्नाटक की टीम को रणजी क्रिकेट में काफी ट्रॉफी जिताई हैं। विनय कुमार साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में शामिल किए गए थे। भारतीय इंटरनेशनल टीम में ज्यादा मौके नहीं मिलने के कारण विनय कुमार का क्रिकेट कैरियर समाप्त हो चुका है।
अमित मिश्रा – भारतीय टीम के लेग स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा अपनी फिरकी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। भारत के हरियाणा का यह क्रिकेटर अपनी स्पिन गेंदबाजी से बड़े-बड़े खिलाड़ियों को क्रिकेट के मैदान पर आउट कर चुके हैं। भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूप में खेल चुके अमित मिश्रा जी राजनीति के शिकार हो चुके हैं।
करण शर्मा – दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज करण शर्मा एक बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज है। मुंबई की टीम के लिए आईपीएल खेल चुके करण शर्मा अपनी फिरकी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को आउट कर चुके हैं। करण शर्मा को भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला लेकिन तीनों फॉर्मेट में मिलाकर कुल 4 ही मुकाबले खेले हैं। हालांकि करण शर्मा को ज्यादा मौके नहीं मिलने के कारण ही उनका क्रिकेट कैरियर समाप्ति की ओर बढ़ चुका है।
पंकज शर्मा – पूर्व भारतीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पंकज शर्मा घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छी क्रिकेट खेली है। पंकज शर्मा को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था और उन्हें केवल एक ही टेस्ट मुकाबला खेलने को मौका मिला। हालांकि पंकज शर्मा का भी क्रिकेट कैरियर राजनीति की वजह से खराब हो गया, क्योंकि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले।
जयदेव उनादकट – बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट एक सीम गेंदबाज है। इनकी गेंदबाजी में काफी मिश्रण है। लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी जयदेव उनादकट को अंतरराष्ट्रीय टीम में खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया है। हालांकि जयदेव उनादकट ने साल 2010 में ही भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में डेब्यू किया था।
स्टुअर्ट बिन्नी – ऑलराउंडर खिलाड़ी स्टूअर्ट बिन्नी भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूप में खेल चुके हैं। हालांकि स्टुअर्ट बिन्नी एक-दो मुकाबले में खराब प्रदर्शन के बाद वह दोबारा टीम में वापसी नहीं कर पाए। स्टुअर्ट बिन्नी का घरेलू क्रिकेट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा है लेकिन राजनीति की वजह से इनका भी क्रिकेट कैरियर खराब हो गया।
वरुण एरोन – भारतीय टीम के तेज गेंदबाज वरुण एरॉन झारखंड से रणजी क्रिकेट खेलते हैं। वरुण एरोन का घर भारत के झारखंड में है। वरुण एरोन की गेंदबाजी में काफी स्पीड है। भारतीय टीम में शामिल होने के बाद वरुण एरोन को ज्यादा मौके नहीं मिले, जिसके कारण उनका क्रिकेट करियर लगभग समाप्ति की ओर बढ़ चुका। वरुण एरोन भारतीय टीम के लिए 9 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं लेकिन साल 2015 के बाद वे एक भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला नहीं खेले हैं।
जयंत यादव – भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल चुके जयंत यादव एक बहुत ही प्रतिभावान खिलाड़ी है। गेंद के साथ-साथ बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले जयंत यादव साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू मुकाबला खेले थे। जयंत यादव भारतीय टीम के लिए चार टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 228 रन बना चुके हैं, साथ ही वे 11 विकेट भी चटकाए हैं।
अभिनव मुकुंद – बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिनव मुकुंद ने साल 2011 में बतौर सलामी बल्लेबाज भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाई थी। अभिनव मुकुंद भारतीय टीम के लिए सात टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 320 रन बनाए हैं। हालांकि अभिनव मुकुंद का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन कोई शानदार नहीं रहा लेकिन उन्हें और मौका मिलना चाहिए था। अभिनव मुकुंद ने घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है।
अभिमन्यु मिथुन – पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। कर्नाटक के लिए रणजी क्रिकेट खेलने वाले अभिमन्यु मिथुन साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू किया था। अपने पहले मुकाबले में 4 विकेट चटकाने वाले अभिमन्यु मिथुन दोबारा भारतीय टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए। हालांकि अभिमन्यु मिथुन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।