सूत्रों की माने तो आगामी T20 वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर में किया जा सकता है। देश और दुनिया की सभी टीमें T20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जोर शोर से लगी पड़ी है। भारतीय टीम में खिलाड़ी भी अपनी तैयारी बहुत ही धमाकेदार तरीके से कर रहे हैं। देश और दुनिया की लगभग सभी टीमें, आईसीसी द्वारा आयोजित T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट को जीतना चाहेंगी।
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऐसे सलामी बल्लेबाजों के नाम बताएंगे जो T20 वर्ल्ड कप में शिखर धवन के बैकअप के रूप में टीम में शामिल किए जा सकते हैं। वैसे शिखर धवन फिलहाल अपनी जबरदस्त फॉर्म से गुजर रहे हैं। उनको उनकी शानदार फॉर्म के बदौलत श्रीलंका में आयोजित होने वाले वनडे और टी-20 मुकाबलों के लिए टीम का कप्तान बनाया गया।
पृथ्वी शॉ- हाल ही में समाप्त हुए विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज पृथ्वी शॉ थे। पृथ्वी शॉ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज हैं। घरेलू क्रिकेट में बतौर ओपनर धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले पृथ्वी शॉ आगामी T20 वर्ल्ड कप में बतौर सलामी बल्लेबाज बैकअप खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किए जा सकते हैं।
देवदत्त पाडिकल- साल 2021 में समाप्त हुए विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर रहने वाले देवदत्त पादिक्कल एक सलामी बल्लेबाज हैं। देवदत्त पादिक्कल अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए, आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करते हुए 1 शतकीय पारी भी खेले। आगामी टी-20 विश्व कप के लिए देवदत्त पादिक्कल को टीम मैनेजमेंट टीम में बैकअप ओपनर बल्लेबाज के रूप में शामिल कर सकती है।
ईशान किशन- T20 क्रिकेट के स्टार बल्लेबाजों में से एक ईशान किशन अपनी बल्लेबाजी का दमखम दिखाते हुए घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन किए हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर के शानदार बल्लेबाज इशान किशन कई मुकाबलों में अपनी बल्लेबाजी से मैच का रुख पलटे हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुए टी-20 मुकाबलों में ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया था और वे अपनी बल्लेबाजी का शानदार नमूना भी पेश किए थे। इंडियन टीम मैनेजमेंट ईशान किशन को बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में बैकअप के रूप में रख सकती है।
संजू सैमसन- आईपीएल 2021 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम की कप्तानी करने वाले संजू सैमसन एक बहुत ही प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद संजू सैमसन को टी-20 मुकाबलों में भारतीय टीम में शामिल भी किया गया था। संजू सैमसन एक सलामी बल्लेबाज है और आगामी टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा भी हो सकते हैं।