इंग्लैंड के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ENG VS NZ के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ एजबेस्टन में उतरते हैं। उन्होंने अपने देश के ही महान अनुभवी बल्लेबाज एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
एंडरसन अपने कैरियर का 162वां मुकाबला खेल रहे हैं। वही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक जोकि 161 मुकाबले खेले थे। इसके साथ-साथ इंग्लैंड पहली ऐसी टीम बनी जिसके लिए सर्वाधिक मैच एक स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज ने खेला है।
एक फास्ट बॉलर के लिए उम्र बहुत बड़ी मायने रखती है, लेकिन एंडरसन ने इसको गलत साबित करते हुए 38 साल की उम्र में भी धारदार बॉलिंग कर रहे हैं। 30 की उम्र के बाद उनके बॉलिंग में और निखार देखने को मिला, 30 की उम्र से पहले खेले गए 71 टेस्ट मैच खेलकर 268 विकेट हासिल किए थे, तो वहीं 30 के उम्र के बाद उन्होंने 90 टेस्ट मैच खेले जिसमें 348 विकेट अपने नाम किया।
एंडरसन के नाम एक और कृतिमान भी शामिल हो जाएगा। वो पहली गेंद डालेंगे तो 300 पारियों में गेंदबाजी करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे उनके नाम यह भी रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।