हाल ही में समाप्त हुए इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कन्वे ने बल्लेबाजी के दौरान तोड़े कई रिकॉर्ड्स। वे अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं, डेवोन कन्वे इस मुकाबले में दोहरे शतकीय पारी खेलें। अपनी पारी के दौरान कन्वे कुल 347 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौके और एक छक्के की मदद से 200 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
टेस्ट क्रिकेट में छक्के से दोहरा शतक पूरा करने वाले पहले सलामी बल्लेबाज बने डेवोन कन्वे दुनिया के पहले बल्लेबाज बने, जो अपने डेब्यू मुकाबले में अपना दोहरा शतक छक्के से पूरा किए। दोहरा शतक पूरा करने के बाद कन्वे सिंगल रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए। हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से टी-20 मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद डेवोन कन्वे को न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम में चयन किया गया।
डेवोन कन्वे ने अपने पहले मुकाबले में ही धमाकेदार पारी खेलकर कप्तान और कोच का भरोसा जीता। न्यूजीलैंड की पहली पारी में कुल 378 रन बने थे, जिसमें डेवोन कन्वे ने अकेले 200 रन बनाए। पहली पारी में बनाए गए टोटल रन का 52.97 प्रतिशत रन अकेले कन्वे ने बनाया। इसी के साथ में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लिए। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी आने वाले दिनों में न्यूजीलैंड टीम के प्रमुख बल्लेबाज बन सकता है।