क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय तौर पर अपना पहला मुकाबला खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए कठिन कार्य है और अपने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करना उस बल्लेबाज के लिए बहुत बड़ी बात होती है। बतौर बल्लेबाज अगर कोई खिलाड़ी अपना पहला मुकाबला T20 फॉर्मेट में खेलता है, तो उस खिलाड़ी पर अन्य प्रारूप की तुलना में दबाव कम रहता है। क्योंकि टी-20 प्रारूप में सभी बल्लेबाज चाहते हैं, कि ताबड़तोड़ रन बनाकर विपक्षी टीम के लिए विशाल स्कोर खड़ा किया जाए।
आज इस खबर के माध्यम से हम आपको T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के ऐसे टॉप 5 खिलाड़ियों के नाम बताएंगे, जिन्होंने ने पहले ही टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले को यादगार बनाते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
रिकी पोंटिंग (98 रन विरुद्ध न्यूजीलैंड – साल 2005)- क्रिकेट दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक रिकी पोंटिंग (Riki Ponting) अपनी क्लासिक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। पोंटिंग ने अपना पहला T20 मुकाबला न्यूजीलैंड के विरुद्ध साल 2005 में खेला था। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए पोंटिंग ने 98 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इस मुकाबले के अंतिम भवर में रिकी पोंटिंग ने 4 छक्के लगाए थे।
डेविड वार्नर (89 रन विरुद्ध साउथ अफ्रीका – साल 2009)- ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी और धाकड़ बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के संन्यास लेने के बाद टीम में शामिल किए गए डेविड वॉर्नर (David Warner) उनकी कमी कभी नहीं खलने दिए। डेविड वॉर्नर पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मुकाबला एमसीजी के मैदान पर साउथ अफ्रीका के विरुद्ध खेले थे। अपने पहले टी-20 मुकाबले को यादगार बनाते हुए डेविड वॉर्नर ने 89 रनों की पारी खेली थी।
राइली रूसो (74 रन विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया – 2014)- साउथ अफ्रीकन टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज राइली रूसो (Riley Rouso) अपना पहला T20 मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई टीम के विरुद्ध साल 2014 में खेले थे। अपने इस मुकाबले को रोचक बनाते हुए राइली रूसो 74 रनों की शानदार पारी खेले थे। इस मुकाबले में एक समय साउथ अफ्रीका की टीम मैच में फंसी दिख रही थी, लेकिन राइली रूसो साउथ अफ्रीका की टीम को संभालते हुए इस मुकाबले में जीत दिलाई थी।
डेविड मालान (78 रन विरुद्ध साउथ अफ्रीका – 2017)- इंग्लैंड का यह सलामी बल्लेबाज मौजूदा समय के T20 क्रिकेट का नंबर वन बल्लेबाज हैं। मलान के पास बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी तकनीक है। टेस्ट क्रिकेट की तरह वे T20 क्रिकेट में भी लंबी-लंबी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं। डेविड मौलाना अपना पहला T20 मुकाबला साउथ अफ्रीका के विरुद्ध साल 2017 में खेले। अपने पहले मुकाबले को यादगार बनाते हुए डेविड मालान ने इस मुकाबले में 78 रनों की पारी खेली थी।
ओसोदा फर्नांडो (74 रन विरुद्ध पाकिस्तान – 2019)- श्रीलंकन टीम के क्लासिक बल्लेबाज ओसोदा फर्नांडो (Osoda Fernando) ने अपना पहला T20 मुकाबला पाकिस्तानी टीम के खिलाफ साल 2019 में खेला था। अपने इस मुकाबले को फर्नांडो यादगार बनाते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 74 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। फर्नांडो ने इस मुकाबले में श्रीलंका टीम की पारी को संभाला था।