पूरी दुनिया में होने वाले टी-20 टूर्नामेंट में IPL को पहला स्थान मिला हुआ है। इसी के साथ आईपीएल T20 लीग का सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट है। जब भी आईपीएल का सीजन स्टार्ट होता है दुनिया भर के सभी टीमें एक दूसरे के साथ मुकाबले खेलना बंद करके आईपीएल के लिए अपने खिलाड़ियों को भेज देते है। चाहे वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड हो या इंग्लैंड हो या साउथ अफ्रीका। सभी क्रिकेट बोर्ड की यह चाहत होती है, कि हमारे खिलाड़ी आईपीएल में खेलने जाए और अपने प्रदर्शन को सुधारे।
आईपीएल के उन सभी टीमों के नाम कुछ इस प्रकार है, जिन टीमों ने सबसे ज्यादा बार आईपीएल की ट्रॉफी को जीतने में सफलता पाई है।
- इस सूची में सबसे पहला नाम मुंबई इंडियंस का आता है। मुंबई इंडियंस जो आईपीएल की नंबर वन टीम है। अब तक हुए आईपीएल के 13 सीजन में मुंबई की टीम ने अकेले 5 बार आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही है। मुंबई टीम के कप्तानी रोहित शर्मा हैं।
- दूसरे नंबर पर इस सूची में नाम हेलो आर्मी के नाम से मशहूर चेन्नई सुपर किंग्स का आता है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक हुए आईपीएल के 13 सीजन में, तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में सफल रही है। चेन्नई की टीम भी अपने प्रतिद्वंदी टीमों से काफी मजबूत है।
- इस सूची में तीसरे नंबर पर नाम कोलकाता नाइट राइडर्स का आता है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अब तक हुए आईपीएल के 13 सीजन में दो बार ट्रॉफी अपने नाम करने में सफलता पाई है। नाइट राइडर्स की टीम ने दोनों बार ट्रॉफी गौतम गंभीर की अगुवाई में जीती थी।
- चौथे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का नाम आता है। हैदराबाद की टीम ने आईपीएल में दो बार खिताब अपने नाम करने में सफलता पाई है। हैदराबाद की टीम को पहली बार एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी कप्तानी में जीत दिलाई थी, जबकि दूसरी बार डेविड वॉर्नर ने अपनी अगुवाई में टीम को जीत दिलाई थी।
- इस सूची में पांचवें नंबर पर नाम राजस्थान रॉयल्स की टीम का आता है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहली बार साल 2008 में हुए आईपीएल की ट्रॉफी को जीतने में सफलता पाई थी। साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स की टीम की अगुवाई ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज शेन वार्न कर रहे थे। शेन वार्न ने अपनी कप्तानी में राजस्थान की टीम को पहले सीजन में ही जीत दिलाई थी।