आईपीएल 2021 के 14वें सीजन का रोमांच अपने चरम पर है। सभी टीमें हर एक मैच जीतने के लिए अपना पूरा दमखम दिखा रही है। साथ में बहुत सारे नौजवान खिलाड़ी भी अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी तक आईपीएल 2021 में कुल 3 बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली है।
आईपीएल 2021 में शतकीय पारी खेलने वाले बल्लेबाजों का नाम कुछ इस प्रकार है
- शतकीय पारी खेलने में सबसे पहला नाम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का आता हैं। संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 63 गेंदों में 121 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस शतकीय पारी के दौरान संजू सैमसन ने 12 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए थे। संजू सैमसन एक नौजवान खिलाड़ी हैं और वे इंडियन क्रिकेट टीम में वापसी कर सकते हैं।
- इस सूची में दूसरा नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नौजवान और सलामी बल्लेबाज देवदत्त पादिक्कल का हैं। देवदत्त पादिक्कल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 61 गेंदों में 101 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। इस शानदार पारी के दौरान पादिक्कल ने 11 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के भी लगाए थे।
- इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का नाम आता हैं। जोस बटलर अपनी तूफानी खेल के लिए जाने जाते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जॉस बटलर ने मात्र 64 गेंदों पर 124 रनों की धुआंधार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान जोश बटलर ने 11 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए।