शनिवार की शाम 7:30 बजे से राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कांटेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों ही टीमों को खेले गए अपने चार मुकाबले में तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों, जबकि राजस्थान रॉयल्स को पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 विकेट से हराया था।
हार का सिलसिला खत्म करने उतरेंगे राजस्थान रॉयल्स के 11 धुरंधर
अपनी खराब फॉर्म के चलते मनन वोहरा को टीम से बाहर जाना पड़ सकता है और उनकी जगह दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल खेल सकते हैं। दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर खेल सकते है। रईस की तरफ से मध्यक्रम में बल्लेबाजी का जिम्मा कप्तान संजू सैमसन, युवा रियान पराग और डेविड मिलर को सौंपी जा सकती है।
ऑल राउंडर के रूप में टीम मैनेजमेंट शिवम दुबे और राहुल तेवटिया की जोड़ी को मैदान पर उतार सकती है। पिछले मुकाबले में दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी पारियां खेली थी। तेज गेंदबाजी की बागडोर क्रिस मॉरिस, चेतन सकरिया और मुस्तफिजुर रहमान की तिकड़ी को संभालनी पड़ सकती है। फ्रंटलाइन स्पिनर श्रेयस गोपाल खेल सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स के फैंस यह उम्मीद लगाए बैठे होंगे, की इस मुकाबले को उनकी टीम जीते।