रॉयल्स बनाम रॉयल्स का मुकाबला बृहस्पतिवार की शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। एक तरफ जहां बेंगलुरु के 11 धुरंधर जबकि दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के 11 जांबाज खिलाड़ी होंगे। बेंगलुरु की टीम ने अब तक हुए तीन मुकाबलो में तीनों मुकाबले जीतकर पहले पायदान पर कब्जा जमा चुकी है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने तीन मुकाबले में मात्र एक ही मुकाबला जीत पाई है।
बेंगलुरु की जीत की लय को तोड़ने उतरेंगे रॉयल्स के खिलाड़ी रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और उनके साथ मनन वोहरा की जोड़ी दिख सकती है। मनन वोहरा पिछले दो मुकाबले खेले हैं, पिछले दोनों मुकाबले में उनका कुछ प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। रॉयल्स की तरफ से मध्यक्रम में बल्लेबाजी का जिम्मा कप्तान संजू सैमसन, रियान पराग और साउथ अफ्रीकन डेविड मिलर को सौंपा जा सकता है।
ऑल राउंडर के रूप में रॉयल्स की तरफ से एक बार फिर से शिवम दुबे और क्रिस मॉरिस की जोड़ी दिख सकती है। राज की तरफ से तेज गेंदबाज के रूप में बांग्लादेशी मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया और जयदेव उनादकट या उनकी जगह श्रेयस गोपाल को मौका मिल सकता है। स्पिन गेंदबाज के रूप में टीम मैनेजमेंट एक बार फिर से राहुल तेवटिया को मौका दे सकती है। रॉयल्स के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने पिछले तीन मुकाबलों में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। रॉयल्स की टीम इस मुकाबले को जीतकर अपने फैंस को एक छोटा सा तोहफा देना चाहेगी।