आईपीएल 2021 का 11वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया! इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ बल्लेबाजों ने चार विकेट खोकर इतने विशाल लक्ष्य को हासिल कर लिया।
मैच खत्म होने के बाद सबसे ज्यादा आलोचना का शिकार पंजाब किंग्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल हुए। लोकेश राहुल बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों पर धीमी बल्लेबाजी की और मात्र 61 रन बनाए। उनकी धीमी बल्लेबाजी के चलते, ट्विटर पर उनके फैंस और क्रिकेट एक्सपोर्ट्स ने जमकर आलोचना की। क्योंकि इसी मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज शिखर धवन ने 49 गेंदों में 92 रन की तेज पारी खेली, और अपनी टीम को दूसरी जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर कब्जा जमाई।
कुछ एक्सपर्ट्स ने यह भी कहा पंजाब किंग्स की टीम इस मैच को लोकेश राहुल की धीमी बल्लेबाजी के चलते हार गई। हम आपको बताना चाहेंगे कि इसी मैच के दिन लोकेश राहुल का जन्मदिन भी था, और वे कुछ रन बनाकर अपने फैंस को छोटा सा तोहफा देना चाहते थे।