चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ होना तय हुआ है। एक तरफ शेर तो दूसरी तरफ बब्बर शेर। यह मुकाबला किंग्स बनाम किंग्स के साथ होगा। चेन्नई के खिलाड़ी IPL 2021 में अपना पहला मैच जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। चेन्नई की टीम अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार गई थी। पहले मुकाबले में चेन्नई के बल्लेबाजों का बल्ला खूब गरजा, लेकिन उनका कोई भी गेंदबाज दिल्ली के बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाया। चेन्नई के कुछ महत्वपूर्ण विदेशी खिलाड़ियों का अभी क्वॉरेंटाइन टाइम खत्म नहीं हुआ है। टीम मैनेजमेंट के लिए यह एक चिंता का विषय है।
जीत के इरादे से उतरेंगे चेन्नई के 11 जांबाज खिलाड़ी, संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है।
सुपर किंग्स की ओपनिंग जोड़ी पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर पाई थी। चेन्नई की तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप में ऋतुराज गायकवाड या उनकी जगह रोबिन उथप्पा और डू प्लेसिस खेल सकते हैं। सुपर किंग्स के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए सुरेश रैना, अंबाती रायडू और खुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मौजूद रह सकते हैं। सुरेश रैना ने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी, और वे बहुत अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे।
ऑल राउंडर के रूप में चेन्नई की टीम में मोईन अली और रविंद्र जडेजा की जोड़ी मैदान पर दिख सकती है। तेज गेंदबाजी की कमान एक बार फिर से सैम करन, डीजे ब्रावो, शार्दुल ठाकुर और स्विंग मास्टर दीपक चाहर के हाथों में सौंपी जा सकती है। वैसे खिलाड़ियों की सूची देखकर अनुमान लगाया जा सकता है, चेन्नई की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ बहुत मजबूत दिख रही है। लेकिन क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है, जब तक अंतिम गेंद फेंका नहीं जाता, क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस बेसब्री से आईपीएल 2021 में चेन्नई की पहली जीत का इंतजार कर रहे हैं।