आईपीएल (इंडियन प्रीमीयर लीग) का 14वां सीजन 9 अप्रैल से खेला जाएगा। सभी टीमें इस 14वें सीजन को जीतने के लिए अपनी पूरी दमखम लगाएगी। आईपीएल को T20 क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाता है, जहां पर सभी देशों के खिलाड़ी आकर अपना जलवा बिखेरते हैं।
जाने कौन हैं वे खिलाड़ी, जो आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेले
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहला नाम, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आता हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल के सभी सीजंस में कुल 204 मैच खेले हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी अगुवाई में चेन्नई को तीन बार चैंपियन बनाया हैं। दूसरे नंबर पर बारी आती है, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की। रोहित शर्मा हाल फिलहाल में टीम इंडिया के उपकप्तान है, रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तानी करते हुए मुंबई इंडियंस को तीन बार खिताब जीताई है। रोहित शर्मा ने आईपीएल के 13वें सीजन में कुल 200 मैच खेले हैं। तीसरे नंबर पर बारी आती है, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की। दिनेश कार्तिक अभी कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान हैं, और वे कुल 196 मैच खेले हैं।
चौथे नंबर पर बारी आती है, पूर्व भारतीय बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना की। सुरेश रैना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए कुल 193 मैच खेले हैं। चौथे नंबर पर नाम आता है, भारतीय कप्तान विराट कोहली का। विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान हैं, और बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए, रन मशीन कोहली ने कुल 192 मैच खेले हैं। पांचवे नंबर पर नाम आता है, पूर्व भारतीय बल्लेबाज रोबिन उथप्पा की। रोबिन उथप्पा आईपीएल में बहुत सारी टीमों के साथ खेले हैं। पिछले सीजन में रॉबिन उथप्पा राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे थे, लेकिन इस साल उन्हें रिलीज कर दिया गया, और वह चेन्नई सुपर किंग्स के टीम के साथ जुड़ गए। रोबिन उथप्पा ने आईपीएल में कुल 189 मैच खेला हैं।