इंडिया और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीन एकदिवसीय मुकाबले की सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार की दोपहर खेली गई। टीम इंडिया यह मैच बुरी तरह से हार गई। टीम इंडिया के इस मुकाबले को हारने के पीछे कुछ प्रमुख कारण इस प्रकार है।
- सही समय पर सही गेंदबाजों का इस्तेमाल नहीं करना।
जब इंग्लैंड की टीम के दो सेट बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे और ताबड़तोड़ रन बना रहे थे, तो उस समय विराट कोहली ने गेंदबाजों का सही से इस्तेमाल नहीं किया। हर एक ओवर में 3 या 4 छक्के लग रहे थे, लेकिन कप्तान विराट कोहली लगातार भारतीय स्पिनरों से गेंदबाजी करा रहे थे।
- भारतीय स्पिन गेंदबाजों का पूरी तरह फेल होना।
इस मैच में भारतीय टीम दो प्रमुख स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरी थी। दोनों के दोनों गेंदबाज बहुत ज्यादा रन लुटाए और इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ बहुत ही घटिया गेंदबाजी की। दोनों स्पिन गेंदबाजों ने कुल 16 ओवर की गेंदबाजी की, और 16 ओवर में कुल 156 रन लुटाए।
- भारतीय बल्लेबाजों को कुछ और रन बनाने चाहिए थे।
बल्लेबाजी के लिए यह पिच काफी सपाट थी, जिसके चलते इस पिच पर इंग्लैंड की टीम 337 रनों का विशाल स्कोर का पीछा करते हुए 43 ओवर में ही मैच जीत गई। भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में 25 से 30 रन कम बनाए थे, अगर 25, 30 और ज्यादा रन बने होते तो इस मैच का परिणाम कुछ और होता।
- भारत ओपनर्स का पूरी तरह फेल होना।
इस मुकाबले में भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पहले पावर प्ले में ही पवेलियन लौट गए और टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं दे पाए।