आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ घरेलू T20 क्रिकेट लीग बन चुकी है। साल 2022 में आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग भी बनी। आईपीएल का पूरा देख रेख बीसीसीआई के हाथों में रहता है। साल 2022 के आईपीएल से बीसीसीआई ने दो अन्य टीमों को आईपीएल से जोड़ा। क्रिकेट खेलने वाले किसी भी टीम की सफलता के पीछे उस टीम के कप्तान का बहुत बड़ा रोल रहता है। ऐसे में टीम के कप्तान को चतुराई से काम करना पड़ता है। कई बार ऐसा देखा गया है कि कप्तान अपने खराब प्रदर्शन के चलते, अचानक से टीम की कप्तानी पद से हटाए जाते हैं। आज इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से हम आपको आईपीएल के इतिहास के ऐसे 8 कप्तानों के बारे में बताएंगे जो अचानक से अपनी टीम की कप्तानी से हटाए गए।
शिखर धवन- भारतीय क्रिकेट टीम के खब्बू सलामी बल्लेबाज आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेले हैं। ऐसे में साल 2014 के आईपीएल के दौरान शिखर धवन को हैदराबाद की टीम का कप्तान बनाया गया था। धवन की कप्तानी में हैदराबाद की टीम साल 2014 की आईपीएल के दौरान लगातार मुकाबले हार रही थी, साथ में शिखर धवन का भी फोन खराब हो गया था। ऐसे में बीच आईपीएल के दौरान शिखर धवन को कप्तानी से हटाकर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी डेरेन सैमी को टीम की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया था।
कुमार संगकारा- साल 2013 के आईपीएल के दौरान श्रीलंकाई टीम के पूर्व भारत के खिलाड़ी कुमार संगकारा आईपीएल में हैदराबाद की टीम के हिस्सा थे। कुमार संगकारा को बतौर कप्तान हैदराबाद की टीम मैनेजमेंट ने अपनी टीम में शामिल की थी। ऐसे में कुमार संगकारा अपनी कप्तानी के दौरान खेले गए सात मुकाबलों में से 5 मुकाबले में टीम को जीत दिलाए थे। लेकिन संगकारा की खुद की फॉर्म बेहद खराब हो गई थी। इसके चलते हैदराबाद की टीम मैनेजमेंट ने अचानक से कप्तानी का जिम्मा संगकारा के ऊपर से हटाकर कैमरन व्हाइट के ऊपर सौंप दी।
डेनियल विटोरी- न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के गेंदबाज डेनियल विटोरी साल 2011 में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स की टीम के कप्तान थे। डेनियल विटोरी सन 2011 के आईपीएल के दौरान बेंगलुरु की टीम को फाइनल में पहुंचाए थे। लेकिन डेनियल विटोरी की खुद की फॉर्म बेहद खराब हो गई थी। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम मैनेजमेंट ने साल 2012 के आईपीएल के शुरुआत से ही टीम के युवा खिलाड़ी विराट कोहली को नया कप्तान नियुक्त किया था। विराट कोहली की भी कप्तानी में आरसीबी की टीम कई बार फाइनल में पहुंची लेकिन एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई।
गौतम गंभीर- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर साल 2018 के आईपीएल के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम के कप्तान बने थे। कप्तानी का जिम्मा निभाते हुए गौतम गंभीर की खुद का फॉर्म बेहद खराब हो गया था। गंभीर की कप्तानी में साल 2018 के आईपीएल के दौरान दिल्ली कैपिटल्स की टीम का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा। ऐसे में दिल्ली कपिटल्स की टीम मैनेजमेंट ने गंभीर को अचानक से कप्तानी से हटाकर नौजवान युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाए। मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत को कप्तान बनाई है।
रिकी पोंटिंग- ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी और धाकड़ बल्लेबाज रिकी पोंटिंग साल 2013 के आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस की टीम के कप्तान बने थे। Mumbai Indians की टीम का प्रदर्शन साल 2013 के आईपीएल के दौरान बेहद खराब था। वहीं कप्तान रिकी पोंटिंग भी रन नहीं बना पा रहे थे। ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम मैनेजमेंट रिकी पोंटिंग से कप्तानी का जिम्मा हटाकर नौजवान युवा खिलाड़ी रोहित शर्मा को कप्तान बनाई। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम 5 बार विजेता बनी। रोहित शर्मा महेंद्र सिंह धोनी के बाद आईपीएल के सबसे सफल कप्तान भी रहे हैं।
दिनेश कार्तिक- साल 2021 के आईपीएल तक दिनेश कार्तिक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के प्रमुख खिलाड़ी थे। दिनेश कार्तिक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के कप्तान भी बने थे। लेकिन दिनेश कार्तिक की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब था। खुद कप्तान दिनेश कार्तिक का भी प्रदर्शन बेहद खराब था। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मैनेजमेंट ने दिनेश कार्तिक को कप्तानी से अचानक हटाया और टीम के नए कप्तान के रूप में योन मोरगन को चुना। योन मोरगन का भी प्रदर्शन बतौर कप्तान कोलकाता की टीम के लिए बेहद घटिया रहा।
डेविड वॉर्नर- आईपीएल के इतिहास के सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर काफी लंबे समय तक समय हैदराबाद की टीम की कप्तानी किए। वे अपनी कप्तानी के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को विजेता भी बनाए। IPL 2021 के दौरान डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने वॉर्नर को तुरंत कप्तानी से हटाकर केन विलियमसन को कप्तानी का जिम्मा सौंपा। वही डेविड वॉर्नर को फ्रेंचाइजी टीम ने रिलीज कर दिया। केन विलियमसन भी अपनी कप्तानी के दौरान हैदराबाद की टीम को ज्यादा सफल नहीं बना पाए।
रविंद्र जडेजा- चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक बाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को विजेता बनाने में काफी बड़ा योगदान किए हैं। रविंद्र जडेजा को साल 2022 के आईपीएल के शुरुआत से ही टीम का नया कप्तान बनाया गया था। रविंद्र जडेजा की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। चेन्नई की टीम लगातार मुकाबले हारती गई। ऐसे में रविंद्र जडेजा को बीच सीजन से चेन्नई की कप्तानी पद से हटाया गया और चेन्नई की टीम की कप्तानी का जिम्मा महेंद्र सिंह धोनी के हाथों सौंपी गई। शायद यह भी सुनने को मिला कि, रविंद्र जडेजा चेन्नई की टीम से अपना करार तोड़ चुके हैं।