अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी को लंबे समय तक क्रिकेट खेलने के लिए अपने पहले डेब्यू मुकाबले से ही छाप छोड़ना पड़ता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को ऐसे कई बड़े दिग्गज बल्लेबाज मिले हैं, जो अपने पहले डेब्यू मुकाबले से ही अपनी शानदार खेल का नमूना पेश करते हुए कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखे है, और लगातार शानदार प्रदर्शन किए है। अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में ऐसे भी कुछ बल्लेबाज है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हजारों रिकॉर्ड्स को अपने नाम रखे हैं, और इन रिकॉर्ड्स का टूटना बेहद मुश्किल है। इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से हम आपको अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट के सात बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जो अपने पहले वनडे मुकाबले के दौरान शतकीय पारी खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खूब नाम कमाए है।
मार्टिन गुप्टिल बनाम वेस्टइंडीज (122 रन)- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल अपने वनडे क्रिकेट कैरियर का पहला मुकाबला साल 2009 में वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ खेले थे। अपने पहले ही मुकाबले में मार्टिन गुप्टिल 135 गेंदों का सामना करते हुए 122 रनों की शतकीय पारी खेले थे। मार्टिन गुप्टिल अपने इस पारी के दौरान 8 चौके और दो शानदार छक्के लगाए थे।
कॉलिन इंग्राम बनाम जिंबाब्वे (124 रन)- दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज कॉलिन इंग्राम अपने वनडे क्रिकेट कैरियर का पहला मुकाबला ज़िंबाब्वे की टीम के खिलाफ साल 2010 में खेले थे। अपने पहले मुकाबले के दौरान कॉलिंन इंग्राम बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 126 गेंदों का सामना करते हुए 124 रन बनाए थे। कॉलिंन इंग्राम अपने इस पारी के दौरान 2 गगनचुंबी छक्के और 8 चौके लगाए थे।
फिल ह्यूज बनाम श्रीलंका (112 रन)- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इस अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं, ने साल 2013 में श्रीलंकाई टीम के खिलाफ अपने पहले डेब्यू मुकाबले में मात्र 132 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन बनाए थे। फिल ह्यूज अपनी इस पारी के दौरान कुल 14 चौके लगाए थे। वे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक थे।
लोकेश राहुल बनाम जिंबाब्वे (100 रन)- भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार खिलाड़ियों में से एक लोकेश राहुल ने अपने वनडे क्रिकेट कैरियर का पहला मुकाबला जिंबाब्वे की टीम के खिलाफ साल 2016 में खेले थे। अपने पहले मुकाबले के दौरान लोकेश राहुल 115 गेंदों का सामना करते हुए 100 रनों की बेहतरीन पारी खेले थे। लोकेश राहुल अपनी इस पारी के दौरान 7 चौके और 1 गगनचुंबी छक्के लगाए थे। राहुल मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक है।
तेंबा बाबूमा बनाम पाकिस्तान (113 रन)- दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर के कप्तान तेंबा बाबूमा अपने वनडे क्रिकेट कैरियर का पहला मुकाबला पाकिस्तानी टीम के खिलाफ साल 2016 में खेले थे। तेंबा बाबूमा अपने पहले ही मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 123 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन बनाए थे। तेंबा बाबूमा को उनकी बेहतरीन खेल की वजह से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया जा चुका है।
इमाम उल हक बनाम श्रीलंका (100 रन)- पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक साल 2017 में अपने वनडे क्रिकेट कैरियर का पहला मुकाबला श्रीलंकाई टीम के खिलाफ खेले थे। इमाम उल हक अपने पहले मुकाबले में 100 रनों की बेहतरीन पारी खेले थे। इमाम उल हक अपनी इस पारी के दौरान 2 गगनचुंबी छक्के और 5 चौके लगाए थे।
रहमतउल्लाह गुरबाज बनाम आयरलैंड (127 रन)- अफगानिस्तानी टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहमतउल्लाह गुरबाज अपने वनडे क्रिकेट कैरियर का पहला मुकाबला साल 2021 में आयरलैंड की टीम के खिलाफ खेले थे। रहमतउल्लाह गुरबाज अपने पहले मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 127 गेंदों में 127 रनों की बेहतरीन पारी खेले थे।