अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के ऐसे 6 बड़े रिकॉर्ड जिसका टूटना है, बेहद मुश्किल- सचिन का रिकॉर्ड भी शामिल

2121
No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बने हैं, जिनका टूटना काफी मुश्किल है। इन खिलाड़ियों के द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स के अलावा मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे कई बड़े रिकॉर्ड्स बन रहे हैं, जो बेहद अनोखे हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का जब भी कोई मुकाबला खेला जाता है, तो उस मुकाबले में कुछ रिकॉर्ड जरूर बनते हैं। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के ऐसे छह खिलाड़ियों जैसे कि एबी डिविलियर्स, ब्रायन लारा, रोहित शर्मा, डोनाल्ड ब्रैडमैन मुथैया मुरलीधरन और सचिन तेंदुलकर के द्वारा बनाए गए कुछ रिकॉर्ड का जिक्र करें जिसका टूटना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहद मुश्किल है। इसमें से कई रिकॉर्ड्स तो एक ही खिलाड़ी अपने नाम कर रखे हैं जिसका टूटना काफी मुश्किल है।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

सचिन तेंदुलकर- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भगवान का दर्जा पा चुके पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए कुल 100 शतक बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर के द्वारा बनाए गए 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ना किसी अन्य खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है। सचिन के रिकॉर्ड के बेहद करीब मौजूदा समय के बल्लेबाज विराट कोहली 71 शतक के साथ मौजूद है। लेकिन विराट कोहली भी पिछले 2 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी खराब फॉर्म के साथ जूझ रहे हैं। और उनके बल्ले से कोई भी शतकीय पारी नहीं निकली, ऐसे में सचिन के द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड को तोड़ना बेहद मुश्किल काम है।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

मुथैया मुरलीधरन- श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व दाएं हाथ के बेहतरीन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने नाम 1300 विकेट लिए है। मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट में कुल 800 विकेट चटकाए है। मुरलीधरन के टेस्ट क्रिकेट के रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन है। लेकिन मुरलीधरन द्वारा चटकाए गए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 13 सौ विकेट है। इनको छूना अन्य गेंदबाजों के बस का बात नहीं है। क्योंकि मुथैया मुरलीधरन को यह कारनामा हासिल करने के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेलना पड़ा था।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

डॉन ब्रैडमैन- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व और दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक सर डोनाल्ड ब्रैडमैन अपने क्रिकेट करियर के दौरान कुल 52 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 6996 रन बनाए थे। सर डोनाल्ड ब्रैडमैन की बल्लेबाजी औसत कुल 99.94 की रही। डॉन ब्रैडमैन के द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन प्रतिशत के रिकॉर्ड को तोड़ना अन्य खिलाड़ियों के बस की बात नहीं है। डॉन ब्रैडमैन के बल्ले से इंग्लैंड की टीम के खिलाफ ही कुल 5028 रन निकले थे। जो अपने आप में वर्ल्ड रिकॉर्ड है। Don Bradman ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए ज्यादा दिनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाए थे।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

रोहित शर्मा- मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा के नाम वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक मुकाबले में सबसे ज्यादा 264 रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड है। रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक लगा चुके हैं। ऐसे में रोहित शर्मा द्वारा बनाया गया वनडे क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को तोड़ना अन्य खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल काम है। इसके साथ-साथ रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप के दौरान सबसे ज्यादा 5 शतक भी बनाया है। रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को तोड़ना भी काफी मुश्किल है।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

ब्रायन लारा- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक ब्रायन लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान कुल एक पारी में 400 रन बनाया था। वही ब्रायन लारा के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी के दौरान 501 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। ब्रायन लारा के द्वारा बनाया गया यह रिकॉर्ड पिछले 19 सालों से अ’टूट रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कुछ खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 380 रनों के आंकड़े तक पहुंच गए हैं लेकिन 400 रन नहीं बना पाए हैं, और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड अभी तक कायम है।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

एबी डी विलियर्स- दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे तेज मात्र 31 गेंदों में शतक बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम रखे हैं। एबी डी विलियर्स यह कारनामा वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ हुए 1 वनडे मुकाबले के दौरान किए थे। उस मुकाबले के दौरान ए बी डिविलियर्स शाहिद अफरीदी द्वारा 36 गेंदों में शतक बनाने के रिकॉर्ड को तोड़े थे। एबी डी विलियर्स इस मुकाबले के दौरान मात्र 44 गेंदों में 149 रनों की बड़ी पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाए थे। इस मुकाबले के दौरान एबी डिविलियर्स के बल्ले से कुल 16 छक्के और 9 चौके निकले थे।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.