ऐसे छह बल्लेबाजों वनडे में 160 रनों से ज्यादा की इनिंग खेले, लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा

144
No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में मौजूदा समय में 200 रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी बात नहीं है। अगर बल्लेबाज थोड़ा सा आक्रामक बल्लेबाजी करता है, तो वह आसानी से लगभग 140-150 गेंद खेलकर 200 रन बना पा रहा है। अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में कई बार ऐसा देखा गया है, कि बल्लेबाज 150 से ज्यादा रन बनाते हैं, और उनकी टीम को उस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ता है। आज इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से हम आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के ऐसे 6 बल्लेबाजों के नाम बताएंगे, जो बल्लेबाजी करते हुए 170 से ज्यादा रन बनाए, फिर भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस सूची में ऑस्ट्रेलियाई टीम से लेकर दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गज टीमों के खिलाड़ियों का नाम दर्ज है।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

चार्ल्स कोवेंट्री (194 रन)- सन 2009 में जिंबाब्वे और बांग्लादेश की टीम के बीच खेले गए एक अन्य मुकाबले के दौरान जिंबाब्वे की टीम के बल्लेबाज चार्ल्स कोवेंटरी ने 156 गेंदों की मदद से 7 गगनचुंबी छक्के और 16 चौकों की मदद से 194 रनों की बेहतरीन पारी खेले थे। जिंबाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 312 रन बनाई थी। 313 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम के बल्लेबाज शतक तमीम इकबाल की शतकीय पारी की वजह से बांग्लादेश की टीम ने इस मुकाबले को आसानी से जीत लिया था। तमीम इकबाल इस मुकाबले में 154 रन बनाए थे।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

फखर ज़मान (193 रन)- साल 2021 में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान टीम के खिलाफ हुए 1 वनडे मुकाबले के दौरान दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 342 रन बनाया था। पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने इस मुकाबले में 155 गेंदों का सामना करते हुए 10 छक्के और 18 चौके की मदद से 193 रन बनाए थे। 343 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए इतने रन भी कम पड़ गए और पाकिस्तानी टीम इस मुकाबले को मात्र 17 रनों से हार गई। पाकिस्तानी टीम इस मुकाबले में 324 रन ही बना पाई थी।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

मैथ्यू हेडन (181 रन)- सन 2007 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम के बीच हुए 1 वनडे मुकाबले के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 346 रन बनाया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में 166 गेंदों में 181 रन बनाए थे। मैथ्यू हेडन अपनी पारी के दौरान 10 छक्के और 11 चौके लगाए थे। 347 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही लेकिन उनकी मध्यक्रम के दो बल्लेबाज मैकमिलन और ब्रैंडन मैकुलम की शानदार बल्लेबाजी के चलते उनकी टीम ने इस मुकाबले को जीत लिया।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.

एविन लुइस (176 रन)- साल 2017 में इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर हुए 1 वनडे मुकाबले के दौरान वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज एविन लुइस द्वारा बनाए गए 176 रनों के चलते 50 ओवर में 356 रन बनाया था। इतने बड़े विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तब बीच मुकाबले के दौरान बारिश शुरू हो गया और इंग्लैंड की टीम ने 36 ओवर में 5 विकेट खोकर 258 रन बना लिया था। हाई रन रेट होने के चलते इंग्लैंड की टीम को इस मुकाबले में विजेता बनाया गया और एविन लुईस को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।

No.1 Hindi Cricket News website- Crictrack.in- Daily Hindi Cricket, Hindi cricket news Crictrack, cricket news Hindi.