क्रिकेट का कोई भी मुकाबला खेला जाता है, तो उस मुकाबले में कई सारे रिकॉर्ड बनते हैं और कई सारे रिकॉर्ड टूटते भी हैं। ऐसे में खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट प्रेमियों को रिकॉर्ड बनते और टूटते देखने में खूब मजा आता है। क्रिकेट के हर एक दशक में कोई न कोई खिलाड़ी अपने अच्छे प्रदर्शन के बदौलत उस डिकेड में क्रिकेट पर राज करता है। ऐसे में खिलाड़ियों में काफी प्रतिस्पर्धा बढ़ जाती है। अगर कोई एक खिलाड़ी अपनी टीम को अकेले लेकर चलने में सक्षम रहता है, तो उस टीम के लिए यह गर्व की बात होती है।
आज इस खबर के माध्यम से हम आपको वर्ल्ड क्रिकेट के ऐसे 5 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे जिनका टूटना है, बेहद असंभव-
टेस्ट क्रिकेट में 200 मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड- पूर्व भारतीय क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने को डेंटिस्ट कैरियर के दौरान 200 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। सचिन द्वारा खेले गए इतने मुकाबले का रिकॉर्ड तोड़ना किसी अन्य खिलाड़ी के बस की बात नहीं लग रही। सचिन के बाद दूसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग 168 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए विराजमान है। सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए 200 मुकाबले खेलते हुए 329 पारियों में 15921 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बल्ले से 51 शतक और छह दोहरी शतकीय पारियां निकली। टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का सर्वोच्च स्कोर 248 रनों का रहा। सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 2058 चौके लगाए और 69 छक्के।
टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी का नाम मुथैया मुरलीधरन है। मुथैया मुरलीधरन श्रीलंकाई इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेलते हुए सबसे ज्यादा 800 विकेट चटकाए हैं। मुथैया मुरलीधरन के इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी अन्य खिलाड़ी के बस की बात नहीं दिख रही। हालांकि दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम शामिल हो गया है।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सर डॉन ब्रैडमैन की बल्लेबाजी औसत- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दाएं हाथ के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन की टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 99.94 लगभग 100 की रही है। ब्रैडमैन के द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड को तोड़ना आसान नहीं है, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में 100 के औसत से बल्लेबाजी करना खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल काम है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक गेंद खेलना- पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा समय के भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ अपने पूरे टेस्ट कैरियर में 31258 गेंद खेल चुके है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड अभी भी राहुल द्रविड़ के नाम ही मौजूद है। राहुल द्रविड़ के बाद दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर ने अपने पूरे टेस्ट कैरियर में 29437 गेंद खेले हैं। Rahul Dravid के द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी अन्य बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल काम है।
टेस्ट की एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड- श्रीलंकाई टीम ने टेस्ट में एक पारी में सबसे ज्यादा 952 रन बनाने का रिकार्ड अभी भी अपने नाम रखा है। इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने मात्र छह विकेट के नुकसान पर 952 रन बना दिए थे। इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी अन्य टीम के लिए काफी मुश्किल काम है।