मौजूदा समय के क्रिकेट में सबसे ज्यादा T20 क्रिकेट टीम खेलने पर जोर दे रही हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि T20 क्रिकेट का एक मुकाबला 5 से 6 घंटे में समाप्त हो जाता है। जिसके चलते खिलाड़ियों को ज्यादा थकान नहीं होता और वे तरोताजा महसूस करते हैं। कई बार तो ऐसा भी देखने को मिल रहा है, कि एक मुकाबला आज और दूसरा मुकाबला कल टीमें खेल रही है। T20 क्रिकेट के खेले जाने की वजह से खिलाड़ियों के ऊपर से वर्क लोड काफी कम हो चुका है, ऐसे में वें अपनी फिटनेस पर भी ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। मौजूदा समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में T20 क्रिकेट सबसे ज्यादा पॉपुलर हो चुका है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको T20 क्रिकेट के ऐसे 5 बेहतरीन मुकाबलों की बात करेंगे, जिसमें रन चेज करते हुए विपक्षी टीम बिना विकेट खोए उस मुकाबले को आसानी से जीत गई हैं।
वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (साल 2011)- 23 सितंबर साल 2011 को इंग्लैंड के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज की टीम के लिए एक T20 मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 125 रन बना पाई थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 15.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए इस मुकाबले को जीत गई। T20 क्रिकेट के इतिहास में बिना विकेट खोए सबसे बड़ा रन चेज करने के मामले में यह मुकाबला 5 वें नंबर पर शामिल है।
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका(साल 2007)- साल 2007 में 2 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 मुकाबला खेला गया था। इस टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 129 रन बना पाई थी। रन चेंज करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम के दोनो सलामी बल्लेबाज ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 11.3 ओवर में 130 रन बनाकर लक्ष्य को पूरा कर लिए। T20 क्रिकेट के इतिहास में बिना विकेट खोए सबसे बड़ा रन चेज करने के मामले में यह मुकाबला चौथे नंबर पर शामिल है।
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड(साल 2013)- 15 फरवरी साल 2013 को न्यूजीलैंड की वेलिंगटन क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम के बीच एक T20 मुकाबला खेला गया था। इस टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम मात्र 139 रन ही बना पाई थी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले को बिना कोई विकेट खोए आसानी से जीत गई। T20 क्रिकेट के इतिहास में बिना कोई विकेट खोए सबसे बड़ा रन चेज करने के मुकाबले के मामले में यह मुकाबला तीसरे नंबर पर शामिल है।
भारत बनाम पाकिस्तान (साल 2021)- साल 2021 के t20 विश्व कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के क्रिकेट ग्राउंड पर T20 मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम मात्र 151 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य को हासिल कर लिया। T20 क्रिकेट के इतिहास में बिना कोई विकेट खोए सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने के मामले में यह मुकाबला दूसरे नंबर पर शामिल है।
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (साल 2016)- 17 जनवरी साल 2016 को न्यूजीलैंड के हैमिल्टन क्रिकेट ग्राउंड पर न्यूजीलैंड और पाकिस्तानी टीम के बीच एक T20 मुकाबला खेला गया था। पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मुकाबले में 168 रन बनाई थी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 17.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य को हासिल कर लिया। टी20 क्रिकेट के इतिहास में बिना कोई विकेट खोए सबसे बड़े रन चीज करने के मामले में यह मुकाबला सबसे पहले नंबर पर शामिल है।
T20 क्रिकेट का इतिहास लगभग 18 वर्ष पुराना हो चुका है। इस दौरान T20 क्रिकेट लगभग दुनिया की सभी टीमें खेल रही है। युवाओं में सबसे ज्यादा क्रेज T20 क्रिकेट का ही है। खास तौर पर T20 क्रिकेट का क्रेज सबसे ज्यादा घरेलू क्रिकेट में होने वाले आईपीएल बीबीएल जैसे लीग की वजह से बढ़ चुका है। T20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर अफगानिस्तान की टीम आयरलैंड की टीम के खिलाफ 3 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 278 रन बनाई थी। यह रिकॉर्ड अभी तक नहीं टूट पाया है।