मौजूदा समय में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करना खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा चैलेंज बन चुका है। अगर खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन नहीं करता है तो टीम मैनेजमेंट उसको अपनी टीम से तुरंत बाहर कर देती है, और उस खिलाड़ी को दुबारा अपनी टीम में शामिल होने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। बतौर क्रिकेटर अगर कोई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करता है, और अचानक से संन्यास की घोषणा करता है, तो उस खिलाड़ी के फैंस काफी ना’खुश नजर आते हैं। कुछ दिन पहले ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अचानक संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम के फैंस का दिल टूट गया था।
क्रिकेट खेलते हुए अगर कोई खिलाड़ी अपने बेहतरीन फॉर्म में रहता है, तो वह खिलाड़ी संन्यास नहीं लेना चाहता है। लेकिन कई अनुभवी खिलाड़ी ऐसे हैं, जो नौजवान खिलाड़ियों को जगह देने के लिए अपनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा काफी जल्दी ही कर देते है। आज इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर का समापन काफी कम उम्र में कर दिए हैं।
एबी डिविलियर्स (34 साल)- दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व और सबसे बेहतरीन बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को मिस्टर 360 डिग्री के नाम से भी जाना जाता है। एबी डी विलियर्स अपने क्रिकेट कैरियर के सन्यास की घोषणा मात्र 34 साल की उम्र में साल 2018 में ही कर दिए थे। एबी डी विलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 114 मुकाबलों में 8765 रन बनाया है। वनडे एकदिवसीय क्रिकेट में एबी डी विलियर्स 228 मुकाबले में 9577 रन बना चुके हैं। मौजूदा समय में एबी डिविलियर्स अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं।
ब्रैंडन मैकुलम (34 साल)- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकलम भी अपने क्रिकेट कैरियर का समापन मात्र 34 साल की उम्र में कर दिए थे। अपनी बेहतरीन फॉर्म में होने के बावजूद भी ब्रैंडन मैकुलम बेहद कम उम्र में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर का समापन कर दिए थे। ब्रेंडन मैकलम न्यूजीलैंड टीम के लिए 131 मुकाबले खेलते हुए 6453 रन बनाए थे। वही वनडे क्रिकेट के लिए ब्रेंडन मैकलम 260 मुकाबलों में 6083 रन बनाए थे। आईपीएल में ब्रेंडन मैकलम कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के हेड कोच है।
मिचेल जॉनसन (34 साल)- दुनिया के सबसे बेहतरीन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल जॉनसन साल 2015 में मात्र 34 साल की उम्र में ही अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर से संन्यास ले चुके थे। मिचेल जॉनसन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 73 टेस्ट मुकाबलों में 313 विकेट चटकाए थे। वही वनडे क्रिकेट में मिचेल जॉनसन 153 मुकाबलों में 239 विकेट लिए थे। मिचेल जॉनसन अपनी बेहतरीन फिटनेस होने के बावजूद भी काफी कम उम्र में कितने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर के सन्यास की घोषणा कर दिए थे।
ग्रीम स्मिथ (33 साल)- दक्षिण अफ्रीका टीम के सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाज और कप्तान ग्रीम स्मिथ अपने क्रिकेट कैरियर की सन्यास की घोषणा मात्र 33 साल की उम्र में ही कर दिए थे। ग्रीम स्मिथ अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट कैरियर में 117 मुकाबले खेलते हुए बयान 9265 रन बनाए। मौजूदा समय में ग्रीम स्मिथ दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत है।
सेन वाटसन (35 साल)- दुनिया का सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी सेन वाटसन अपने क्रिकेट कैरियर से सन्यास की घोषणा मात्र 35 साल की उम्र में कर दिए थे। शेन वॉटसन अपनी बेहतरीन फिटनेस की बदौलत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद घरेलू क्रिकेट में काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेल रहे हैं। सेन वाटसन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में 3731 और वनडे क्रिकेट में 5757 रन बनाए हैं।