क्रिकेट खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को अपने देश के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर साइन कर क्रिकेट खेलना होता है। सभी खिलाड़ियों को हर एक साल प्रदर्शन के अनुसार कॉन्ट्रैक्ट मिलता है। ज्यादातर खिलाड़ी अलग-अलग रूप जैसे A, B, C ग्रुप में बटे रहते हैं। ऐसे में एक ग्रुप के खिलाड़ियों को काफी ज्यादा पैसे मिलते हैं। अगर तुलना किया जाए बी और सी ग्रुप के खिलाड़ियों से तो। अगर कोई खिलाड़ी अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से नाखुश रहता है, तो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा भी देता है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के ऐसे 4 बेहतरीन क्रिकेटरों का नाम बताएंगे, जो अपने देश के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिए हैं।
ट्रेंट बोल्ट- न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के क्रिकेट के तीनों प्रारूप के स्टार्ट तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने साल 2022 में न्यूजीलैंड की क्रिकेट बोर्ड के द्वारा दिए गए सेंटर कांटेक्ट को ठुकरा दिया है। ट्रेंट बोल्ट अपने इंटरव्यू के माध्यम से खुद को अपने देश की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज करने के लिए कहा था। ट्रेंट बोल्ट का कहना था कि मैं क्रिकेट से एक छोटा सा ब्रेक लेना चाहता था और बिना सन्यास लिए यह कदम उठाया। ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 223 मुकाबले खेलते हुए 567 विकेट चटकाए हैं।
जेम्स नीशम- ट्रेंट बोल्ट के जैसे ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दूसरे स्टार तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर खिलाड़ी जेम्स नीशम ने भी अपने क्रिकेट बोर्ड के द्वारा पेश किया गया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया है। जेम्स नीशम अपने इंटरव्यू में बोले कि मुझे अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने का मौका मिला यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं दोबारा अपने देश के द्वारा दिए गए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को जुलाई 2023 में स्वीकार करूंगा। जेम्स नीशम न्यूजीलैंड की अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए अब तक कई मैच जिताऊ पारियां और गेंदबाजी करते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।
मोहम्मद हाफिज- पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हाफिज ने अपने देश का सेंटर कांटेक्ट ठुकरा दिया था। इसका सबसे बड़ा कारण रहा कि मोहम्मद हाफिज को पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट ने C कैटेगरी में कॉन्ट्रैक्ट पेश किया था। मोहम्मद हफीज का यह कहना था कि सीनियर खिलाड़ी होने के नाते मुझे सी कैटेगरी में क्यों रखा गया। कॉन्ट्रैक्ट ठुकराने के कुछ समय के बाद मोहम्मद हाफीज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। पाकिस्तानी टीम के लिए मोहम्मद हाफिज अब तक 300 बयान वेव इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए 12780 रन बनाए हैं। इस दौरान 253 विकेट भी चटकाए है।
इविन लुईस- वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के दूसरे क्रिस गेल कहे जाने वाले बल्लेबाज एविन लुईस ने साल 2018 में ही वेस्टइंडीज की टीम द्वारा पेश किया गया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने से इंकार कर दिया था। उसके बाद से इविन लुईस को दोबारा वेस्टइंडीज की टीम में शामिल नहीं किया गया और वे केवल घरेलू क्रिकेट में होने वाले T20 क्रिकेट में भाग लेकर क्रिकेट खेलते हैं। वेस्टइंडीज अपनी टीम के लिए अब तक 107 मुकाबले खेलते हुए 3270 रन बनाए है।