जानिए उन चार खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें KKR की टीम मैनेजमेंट पैटकमिंस की गैरमौजूदगी में कर सकती है टीम में शामिल

4039
IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India,

आईपीएल के स्थगित हो जाने से कुछ टीम के खिलाड़ी दोबारा आईपीएल खेलने के लिए शायद नहीं आ सकते हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन खिलाड़ियों की जगह अपनी रिप्लेसमेंट के तौर पर दूसरे खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। दोबारा आईपीएल में नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में पैट कमिंस भी शामिल हैं। इसका सबसे बड़ा प्रमुख कारण आस्ट्रेलियाई क्रिकेट का व्यस्त शेड्यूल है। पैट कमिंस आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से कुल 7 मुकाबले खेलते हुए 9 विकेट चटकाए थे।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

कमिंस अपने ऑलराउंडर बल्लेबाजी का जोहर दिखाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए एक मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि, वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे, लेकिन जीत की दहलीज तक पहुंचा दिए थे। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन चार खिलाड़ियों के नाम बताएंगे, जिन्हें कोलकाता की टीम मैनेजमेंट टीम में कमिंस की गैरमौजूदगी में शामिल कर सकती है।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

शेल्डन कोट्रेल (Sheldon Cottrell)- वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कोट्रेल का अंतरराष्ट्रीय कैरियर बहुत ही शानदार रहा है। कोट्रेल ने आईपीएल में डेब्यू पंजाब किंग्स के की टीम के साथ किया था। लेकिन पहले ही सीजन में कॉटन का प्रदर्शन उतना खास नहीं रह रहा और उन्हें आईपीएल से ड्रॉप होना पड़ा। वैसे कोट्रेल का सीपीएल का रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है। कोट्रेल कमिंस की गैरमौजूदगी में केकेआर की पहली च्वाइस बन सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने कोट्रेल के एक ओवर में पांच छक्के लगाए थे।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

इसरु उडाना (Isru Udana)- श्रीलंका के बाएं हाथ के गेंदबाज इसुरु उड़ाना का भी आईपीएल कैरियर कोट्रेल की तरह ही उतना अच्छा नहीं रहा। उडाना ने अपनी आईपीएल डेब्यु फाइल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के साथ किया था। उडाना अपने देश से लंका के लिए T20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किए हैं। उनके पास अच्छी काबिलियत है। उडाना गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। उनकी गेंदबाजी में मिश्रण होने की वजह से वें बल्लेबाजों को अपनी गेंदों से काफी परेशान करते हैं।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India,

सीन एबॉट (Sean Aboot)- ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज सीन एबोट ने काफी टी-20 मुकाबले खेली है। सीन एबोट ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश टी-20 सीरीज में खेलते हुए 80 मुकाबलों में 108 विकेट लिए हैं। उनकी गेंदबाजी में काफी रफ्तार है। वैसे आईपीएल 2021 के ऑक्शन में उन्हें कोई भी टीम खरीदने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखाई। सीन एबोट अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं।

IPL, IPL 2021, IPL Match, Crictrack, Cricket, Hindi Cricket, Indian Team, India,

अलजारी जोसेफ (Alzari Joseph)- वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ के पास गेंदबाजी का बेहतर अनुभव है। उनकी गेंदबाजी में स्पीड के साथ-साथ मिश्रण भी है। वे वेस्टइंडीज के फर्स्ट च्वाइस गेंदबाज हैं। अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मैनेजमेंट उनको अपनी टीम में शामिल करती है, तो वे पैट कमिंस की कमी पूरा कर सकते हैं।