क्रिकेट के तीनों प्रारुप में सबसे लोकप्रिय प्रारूप टेस्ट क्रिकेट में ओवर्स की कोई कमी नहीं रहती है। टेस्ट क्रिकेट में हर 1 दिन 90 ओवर का खेल होता है और कुल 5 दिन मिलाकर 450 ओवर का खेल होता है। दोनों टीमों के लिए गेंदों की कोई कमी नहीं रहती है, जो बल्लेबाज जितना मर्जी उतनी गेंद खेल सकता है। इस क्रिकेट में एक टीम उस समय तक बल्लेबाजी कर सकती है, जब तक उस टीम के सभी विकेट नहीं गिर जाते।
एक बल्लेबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट में रन से ज्यादा गेंदे खेलने के चलते बल्लेबाज की स्ट्राइक रेट काफी धीमी रहती है। धीमी बल्लेबाजी के चलते ही बल्लेबाज ज्यादा समय तक क्रीज पर टाइम गवाते हुए बड़ी पारियां खेलता है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको टेस्ट क्रिकेट के ऐसे पांच कप्तानों के नाम बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार अपनी कप्तानी में अपनी टीम के लिए 150 से ज्यादा रनों की पारियां खेली है।
विराट कोहली- इस सूची में सबसे पहला नाम भारतीय कप्तान विराट कोहली का शामिल है। टेस्ट क्रिकेट में किंग कोहली ने अपनी कप्तानी में खुद बल्लेबाजी करते हुए कुल 9 बार डेढ़ सौ से ज्यादा रनों की पारियां खेली हैं। किंग कोहली अब तक भारतीय टीम के लिए कुल 91 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 7490 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने कुल 27 शतकीए और 25 अर्धशतकीय पारी खेले हैं। विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में 254 रन का सर्वाधिक स्कोर रहा है। कोहली ने भारतीय टीम की अब तक 60 टेस्ट मुकाबलों में कप्तानी करते हुए 36 मुकाबले में जीत दिलाई है।
डॉन ब्रैडमैन- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का नाम वर्ल्ड क्रिकेट में लगभग सभी क्रिकेट प्रेमी जानते हैं। डॉन ब्रैडमैन इस सूची में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। डॉन ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपनी कप्तानी में कुल 8 बार 150 से ज्यादा रनों की पारियां खेली हैं। ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट की 80 पारियों में कुल 6996 रन बनाए हैं। डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 334 रनों का है। ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 29 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए 24 टेस्ट मुकाबलों में कप्तानी करने वाले ब्रैडमैन ने अपनी कप्तानी में 15 टेस्ट मुकाबले जीते हैं।
माइकल क्लार्क- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी माइकल क्लार्क इस सूची में तीसरे नंबर पर मौजूद है। क्लार्क बतौर कप्तान सीबीआई टीम के लिए कुल 7 बार 150 रनों से ज्यादा की पारियां खेली है। दाएं हाथ के बल्लेबाज माइकल क्लार्क ने अब तक 115 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 49 की शानदार औसत से 8643 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में माइकल क्लार्क का सर्वाधिक स्कोर 329 रनों का है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए माइकल क्लार्क ने टेस्ट क्रिकेट में 28 शतकीय और 27 अर्धशतकीए पारी खेले है। माइकल क्लार्क अब तक कुल ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 24 टेस्ट मुकाबले में कप्तानी किए, और इनमें से 16 मुकाबले जीते हैं।
ब्रायन लारा- वेस्टइंडीज टीम के पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा इस सूची में चौथे नंबर पर मौजूद है। ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी कप्तानी में कुल 7 बार डेढ़ सौ से ज्यादा रनों की पारियां खेली है। ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज टीम के लिए 131 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 11953 रन बनाए हैं। ब्रायन लारा का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 400 रनों का है। लारा एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 400 रनों की पारी खेली है। ब्रायन लारा ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में कुल 34 शतकीय पारी खेले हैं। वेस्टइंडीज टीम के लिए लारा ने 47 टेस्ट मुकाबलों में कप्तानी करते हुए 10 मुकाबलों में जीत दिलाई हैं।