आईपीएल के स्थापित हो जाने से बहुत सारी टीमों की कठिनाइयां बढ़ चुकी है। कई देशों के क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को दुबारा आईपीएल के 14वें संस्करण ने भेजने से मना कर दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के खिलाड़ी इस सूची में शामिल है। इन खिलाड़ियों में से हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो सबसे पहले नंबर पर शामिल हैं। ऐसे में बेयरस्टो की गैरमौजूदगी में उनकी टीम मैनेजमेंट उनका विकल्प जरूर ढूंढना चाहेगी।
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऐसे तीन सलामी बल्लेबाजों के नाम बताएंगे, जो सनराइजर्स की टीम के साथ आईपीएल के बचे हुए मुकाबले के लिए जुड़ सकते हैं।
मार्टिन गुप्टिल- T20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड टीम के लिए अपनी बल्लेबाजी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं, मार्टिन गुप्टिल पहले चॉइस सलामी बल्लेबाज बन सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में मार्टिन गुप्टिल तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। मार्टिन गुप्टिल ने आईपीएल में अब तक कुल 13 मुकाबले खेले हैं, इस बीच वे 270 रन बना चुके हैं।
इविन लुईस- वेस्टइंडीज के बाएं हाथ की बल्लेबाज इविन लुईस एक तेज तर्रार बल्लेबाज हैं। इविन लुईस आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज जानी बेयरस्टो को रिप्लेस कर सकते हैं। एविन लुइस ने आईपीएल में अब तक 35 मुकाबले खेलते हुए 989 रन बनाए हैं।
ग्लेन फिलिप्स- न्यूजीलैंड का यह खिलाड़ी बहुत ही कम समय में T20 क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। जॉनी बेयरस्टो की गैरमौजूदगी में फिलिप्स सलामी बल्लेबाज के रूप में एक अच्छा च्वाइस हो सकते हैं। न्यूजीलैंड के लिए इंग्लैंड की कुल 25 टी-20 मुकाबले खेलते हुए 505 रन बना चुके हैं। बल्लेबाजी के साथ-साथ ग्लैंड फिलिप्स गेंदबाजी भी करने में सक्षम हैं।