आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अब तक दो बार खिताब जीत चुकी है। कोलकाता की टीम को दोनों बार खिताब जीत कप्तान गौतम गंभीर ने दिलाया है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल इतिहास की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे सफल टीम है। जब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की कप्तानी गौतम गंभीर करते थे, तो कोलकाता की टीम को हराना उनके विपक्षी टीम के लिए काफी मुश्किल काम था। गौतम गंभीर कप्तानी के साथ-साथ धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी भी करते थे और अकेले दम पर अपनी टीम को कई मुकाबलों में जीत भी दिलाए हैं। गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को लगातार 9 मुकाबलों में जीत भी दिलाए हैं।
आज इस खबर के माध्यम से हम आपको यह बताने वाले हैं, कि अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को टेस्ट क्रिकेट खेलाया जाए तो यह होगी उनकी होगी सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन, कृपया पूरी खबर अंत तक पढ़ें-
ओपनर बल्लेबाज- (शुभ्मन गिल और गौतम गंभीर)- कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को आईपीएल की तीसरी सबसे सफल टीम बनाने वाले खिलाड़ी गौतम गंभीर और शुभ्मन गिल की जोड़ी बतौर ओपनर काफी अच्छी रहेगी। टेस्ट क्रिकेट में गौतम गंभीर भारतीय टीम के लिए 58 मुकाबले खेलते हुए 4158 रन बनाए हैं। वे भारतीय क्रिकेट टीम के काफी धमाकेदार टेस्ट क्रिकेटर थे।
𝘑𝘶𝘴𝘵 𝘢 𝘧𝘦𝘸 𝘩𝘰𝘶𝘳𝘴 𝘵𝘰 𝘨𝘰 𝘣𝘦𝘧𝘰𝘳𝘦 𝘸𝘦 𝘮𝘦𝘦𝘵 𝘢𝘨𝘢𝘪𝘯 𝘢𝘵 𝘚𝘩𝘢𝘳𝘫𝘢𝘩 💜💙#KKR #DCvKKR #AmiKKR #KorboLorboJeetbo #আমিKKR #IPL2021. . pic.twitter.com/K0anFMLiel
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 13, 2021
मध्यक्रम के बल्लेबाज- (सौरव गांगुली (कप्तान) चेतेश्वर पुजारा (उप कप्तान), ब्रेंडन मैकलम और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा)- मध्यक्रम में बल्लेबाजी का जिम्मा पूर्व भारतीय खिलाड़ी और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली जो कप्तानी करेंगे। उनके साथ मध्यक्रम में बल्लेबाजी का जिम्मा न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम और रिद्धिमान साहा के साथ-साथ चेतेश्वर पुजारा के कंधों पर हो सकती है। चेतेश्वर पुजारा जो भारतीय क्रिकेट टीम के लिए केवल टेस्ट क्रिकेट ही खेलते हैं, मध्यक्रम में काफी अच्छे विकल्प हो सकते है। वही ब्रैंडन मैकुलम तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते है।
Things we love watching on the cricket field! ☝️
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 13, 2021
Courtesy: @chakaravarthy29 🪄 #KKRvDC #KKR #AmiKKR #IPL2021 pic.twitter.com/fuupI24cFh
ऑलराउंडर- (जैक कैलिस)- ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में जैक कैलिस से अच्छा विकल्प हो ही नही सकता। जैक कैलिस टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए 13000 से ज्यादा रन बनाते हुए 292 विकेट चटका कर वर्ल्ड क्रिकेट के महान ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं।
We play with an unchanged XI today in Qualifier 2️⃣#KKRvDC #KKR #AmiKKR #IPL2021 pic.twitter.com/GBFILnLwUp
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) October 13, 2021
गेंदबाज- (इशांत शर्मा, पैट कमिंस, ब्रेट ली, हरभजन सिंह)- वहीं तेज गेंदबाजी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व और दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली, पेट कमिंस और इशांत शर्मा की जोड़ी काफी शानदार होगी। वहीं स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह के हाथों में हो सकती है। हरभजन सिंह के नाम टेस्ट क्रिकेट में 103 मुकाबले खेलते हुए 417 विकेट और दो टेस्ट शतक मौजूद है। मौजूदा समय में हरभजन सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच है।