ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिमिटेड ओवर के कप्तान है। एरोन फिंच का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए T20 क्रिकेट में बेहद शानदार रहा है। एरोन फिंच के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। एरोन फिंच की ही कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2021 में समाप्त हुए T20 वर्ल्ड कप की विजेता बनी थी। एरोन फिंच ने भी अन्य खिलाड़ियों की तरह अपने क्रिकेट कैरियर की ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। फिंच अपने प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलियाई की टीम के सबसे ज्यादा सात खिलाड़ियों को शामिल किए है।
सलामी बल्लेबाज के रूप में एरोन फिंच अपने हमवतन पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एलिस्टर कुक को अपनी टीम में शामिल किए है। मध्यक्रम में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए एरोन फिंच रिकी पोंटिंग, स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी केविन पीटरसन को अपनी टीम में शामिल किए हैं। एरोन फिंच अपने टीम की कप्तानी का जिम्मा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव वा के हाथो में सोपे है। एरोन फिंच के इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट को मौका मिला है।
एरोन फिंच अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कुल 4 महत्वपूर्ण गेंदबाजों को शामिल किए है। पहले गेंदबाज के रूप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ, दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में स्टुअर्ट ब्रॉड तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा और टीम में एकमात्र स्पिन गेंदबाज के रूप में नाथन लियोन को शामिल किए है। कुल मिलाकर देखा जाए तो एरोन फिंच द्वारा चुनी गई इस टीम में सभी खिलाड़ी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम के ही है।
बात अगर एरोन फिंच के क्रिकेट कैरियर का किया जाए तो एरोन फिंच ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए 5 मुकाबले खेलते हुए 278 रन बनाए है। ऑस्ट्रेलियाई वनडे क्रिकेट टीम के लिए एरोन फिंच 146 मुकाबलों की 136 पारियों में कुल 5375 रन बनाए है। वनडे क्रिकेट में एरोन फिंच के बल्ले से अब तक कुल 17 शतकीय पारियां निकली है। वनडे क्रिकेट में एरोन फिंच का सर्वोच्च स्कोर 153 रनों का रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई T20 क्रिकेट टीम के लिए एरोन फिंच अब तक 92 मुकाबले खेलते हुए 2855 रन बनाए हैं। T20 क्रिकेट में एरोन फिंच अब तक दो शतकीय पारी खेल चुके हैं। एरोन फिंच का T20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 172 रनों का है। T20 क्रिकेट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया यह सर्वोच्च स्कोर है। बढ़ती उम्र और कप्तानी के प्रेशर के चलते एरोन फिंच की मौजूदा फॉर्म इतनी अच्छी नहीं है।
कुल मिलाकर एरोन फिंच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज और एक बेहतरीन कप्तान है। लेकिन एरोन फिंच की मौजूदा उम्र 35 साल हो चुकी है, और वे और दो-तीन सालों तक आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं।