क्रिकेट के इतिहास में अनेकों बड़े रिकॉर्ड बनते हैं और पुराने रिकॉर्ड टूटते हैं। यहां सभी रिकॉर्ड्स महान खिलाड़ियों के नाम दर्ज हो जाते हैं कई क्रिकेटर्स ऐसे नया कीर्तिमान अपने नाम करते हैं, जिसे इतिहास के पन्नों पर दर्ज कर दिया जाता है। सभी खिलाड़ियों में एक नाम रोहित शर्मा का भी आता है जो भारत के अनुभवी बल्लेबाज और उपकप्तान हैं। आइए जानते हैं रोहित शर्मा द्वारा बनाए गए कुछ अनोखे रिकॉर्ड –
रोहित शर्मा द्वारा उनके क्रिकेट कैरियर में हासिल किए गए अनोखे रिकॉर्ड- क्रिकेट की दुनिया में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा आज उस मुकाम तक पहुंच चुके हैं, जहां पहुंचना सभी खिलाड़ियों का सपना तो होता है लेकिन सबका सच नहीं हो पाता है। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज भी है जो अब तक वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक दोहरा शतक लगाने का रिकार्ड अपने नाम रखे हैं इतना ही नहीं इनके नाम तीन दोहरे शतक का विश्व रिकॉर्ड भी शामिल है रोहित शर्मा ने एक विश्व कप में पांच शतक भी अपने नाम कर रखा है।
रोहित कभी मध्यक्रम के बल्लेबाज रहे, आज बने तूफानी सलामी बल्लेबाज- रोहित शर्मा के रिकॉर्ड के बात की जाए तो वे सभी क्रिकेटरों में धनी कहे जा सकते हैं। मात्र 14 साल के कैरियर में अनेकों बड़े कृतिमान अपने नाम कर चुके हैं तथा इसमें लगातार बढ़ोतरी ही होते जा रही है। रोहित शर्मा का कद आज़ सभी भारतीय क्रिकेटरों में बहुत खास है खास है। यह क्रिकेट कैरियर की शुरुआत एक मध्यक्रम बल्लेबाज के तौर पर किए थे लेकिन इनकी बेहतर प्रदर्शन ने सलामी बल्लेबाज बना दिया। आज इनकी पहचान विश्व में सभी सलामी बल्लेबाजों में सर्वोपरी है।
रोहित अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत 2007 में ODI क्रिकेट से किए, उसके बाद उन्हें टी-20 में खेलने का मौका मिला। कई सालों बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिला। वे अपने तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर अपना शानदार प्रदर्शन दिए।
हिटमैन के बाद डेब्यू करने वाले वे 10 खिलाड़ी जो ले चुके हैं क्रिकेट से संन्यास- रोहित शर्मा तन, मन और लगन से क्रिकेट को एक नया आयाम देने की कोशिश में लगे रहते हैं। इनका क्रिकेट कैरियर सभी खास मुकाम तक पहुंचा दिया इनके बाद भारतीय टीम को कई खिलाड़ी मिले, लेकिन उनका कैरियर लंबे समय तक मैदान पर नहीं टिक पाया लेकिन ये हमेशा ही डटे रहे। आइए जानते हैं ऐसे 10 खिलाड़ियों के नाम जो रोहित शर्मा के बाद डेब्यु तो किए लेकिन इनसे पहले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
- यूसुफ पठान – (ODI डेब्यू साल 2008)
- प्रवीण कुमार – (ODI डेब्यू साल 2008)
- मनप्रीत गोनी – (ODI डेब्यू साल 2008)
- प्रज्ञान ओझा – (ODI डेब्यू साल 2008)
- सुब्रमण्यम बद्रीनाथ – (ODI डेब्यू साल 2008)
- अभिषेक नायर – (ODI डेब्यू साल 2009)
- सुदीप त्यागी – (ODI डेब्यू साल 2009)
- विनय कुमार – (ODI डेब्यू साल 2010)
- अशोक डिंडा – (ODI डेब्यू साल 2010)
- नमन ओझा – (ODI डेब्यू साल 2010)