एक समय था जब भारतीय क्रिकेट टीम के पास युवराज सिंह के जैसा एक बेहतरीन बाएं हाथ का मध्यक्रम का बल्लेबाज और एक बेहतरीन ऑलराउंडर गेंदबाज था। युवराज सिंह के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम को युवराज सिंह के जैसा कोई भी प्लेयर नहीं मिल पाया है। क्योंकि युवराज सिंह एक ही था, और एक ही रहेगा। मौजूदा समय में भारतीय टीम के नौजवान युवा खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव T20 क्रिकेट में अपनी बेहतरीन क्रिकेट के वजह से खूब नाम कमा रहे हैं। यहां तक की सूर्यकुमार यादव मात्र 25 मुकाबले खेलते हुए टी-20 क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज की रैंकिंग में भी अपना परचम लहरा चुके हैं। सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी शैली एकदम अलग है। वें पहली ही गेंद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छक्के लगाने के लिए जाने जा रहे हैं।
क्रिकेट के कई बड़े दिग्गज एक्सपर्ट्स का यह कहना है, कि सूर्य कुमार जैसा बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम से ही सेट होकर आता है। और मैदान पर उतरते ही चौके और छक्के की बारिश शुरू कर देता है। सूर्यकुमार बल्लेबाजी करते वक्त ज्यादातर गेंदबाजों के दिमाग और फील्ड से खि’लवाड़ करते हैं। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको युवराज सिंह, सूर्य कुमार और लोकेश राहुल के द्वारा T20 क्रिकेट के शुरुआती 25 पारियों में सबसे ज्यादा छक्के किस बल्लेबाज ने लगाया है इसका जिक्र करेंगे! इस सूची में सूर्य कुमार का दबदबा कायम हो चुका है।
सूर्यकुमार यादव- भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के नए सुपर स्टार बल्लेबाज सुनील कुमार यादव अब तक T20 क्रिकेट में अपने क्रिकेट कैरियर के 28 मुकाबले खेलते हुए कुल 45 छक्के लगाए हैं। सूर्य कुमार यादव अपने क्रिकेट कैरियर में खेले गए कुल 25 मुकाबलों में 43 छक्के लगाए थे। यह कारनामा करने वाले सूर्यकुमार पहले भारतीय खिलाड़ी है। सूर्य कुमार ने लोकेश राहुल के द्वारा बनाए गए 42 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ कर अपना नाम इस सूची में पहले नंबर पर दर्ज करा लिया। सूर्यकुमार यादव भारतीय T20 क्रिकेट टीम के लिए अब तक 28 मुकाबले खेलते हुए 811 रन बना चुके हैं। उनकी बल्लेबाजी स्पाइसजेट 173.29 की है।
लोकेश राहुल- भारतीय T20 क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल का नाम इस सूची में दूसरे नंबर पर दर्ज है। लोकेश राहुल अपने T20 क्रिकेट कैरियर में खेले गए 25 पारियों में कुल 42 छक्के लगाए थे। साल 2016 में अपने T20 क्रिकेट कैरियर का शुरुआत करने वाले बल्लेबाज लोकेश राहुल भारतीय टीम टीम के लिए T20 क्रिकेट में अब तक 61 मुकाबले खेलते हुए 1963 रन बनाए है। इस दौरान लोकेश राहुल की बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 141 की है। लोकेश राहुल T20 क्रिकेट में अब तक 79 छक्के लगा चुके हैं। वे भारतीय T20 क्रिकेट टीम के भविष्य के कप्तान है।
युवराज सिंह- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के बेहतरीन खिलाड़ी युवराज सिंह अपने क्रिकेट कैरियर में खेले गए 25 टी20 पारियों में कुल 41 छक्के लगाए थे। युवराज सिंह एक धाकड़ बल्लेबाज और बेहतरीन गेंदबाज रह चुके हैं। युवराज सिंह भारतीय टीम के लिए T20 क्रिकेट में 58 मुकाबले खेलते हुए कुल 1177 रन बनाए और 74 छक्के लगाए थे। T20 क्रिकेट में युवराज सिंह का सर्वोच्च स्कोर 77 का रहा, और उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 136 का।