भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह का नाम क्रिकेट के लगभग सभी क्रिकेट प्रेमी जानते होंगे। युवराज सिंह अंतरराष्ट्रीय t20 क्रिकेट के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो T20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे पहले छह गेंद पर छह छक्का लगाने का कारनामा किए थे। युवराज सिंह काफी लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए लगभग 18 सालों तक लगातार शानदार क्रिकेट खेले हैं। युवराज सिंह का प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में काफी सराहनीय रहा है। युवराज सिंह जितने दिन भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेले, उन्हें उनकी फ्रॉम को लेकर कभी भी टीम से बाहर नहीं किया गया। हाल ही में युवराज सिंह मीडिया के सामने बयान देते हुए बोले कि मौजूदा समय के क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा महत्व नहीं दे रहे है।
युवराज सिंह अपने बयान में आगे बोले कि क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को 5 दिनों के लिए मात्र ₹1500000 मिलता है। खिलाड़ी अगर कोई वनडे क्रिकेट खेलता है, तो उस खिलाड़ी को एक वनडे मुकाबले के लिए ₹600000 मिलते हैं। वही कोई खिलाड़ी अगर एक टी-20 मुकाबला खेलता है, तो उसे एक टी-20 मुकाबले के लिए ₹300000 मिलते हैं। ऐसे में कोई खिलाड़ी 5 दिनों तक मात्र 1500000 रुपए के लिए क्रिकेट खेलना ही नहीं चाहता। इसके चलते टेस्ट क्रिकेट का वजूद धीरे-धीरे खत्म होते जा रहा है। टेस्ट क्रिकेट दिन प्रतिदिन कमजोर होता जा रहा है।
युवराज सिंह अपने बयान में ये भी जिक्र किए कि एक हमारा जमाना था। जब हम लोग क्रिकेट खेलते थे। उस समय हम लोग ज्यादातर वनडे और टेस्ट क्रिकेट को ही तवज्जो देते थे और हमें मजा भी आता था। लेकिन मौजूदा समय की क्रिकेट काफी ज्यादा फास्ट हो चुकी है। आने वाले दिनों में t10 और t20 क्रिकेट क्रिकेट का भविष्य है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट आईसीसी के द्वारा जिं’दा रखना होगा। टेस्ट क्रिकेट का वजूद बचाने के लिए आईसीसी को नए-नए पहलू पर काम करना होगा। तभी जाकर टेस्ट क्रिकेट 4 सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टिक पाएगा।
युवराज सिंह अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बोले कि हम लोग एक टेस्ट क्रिकेट खेलने के बाद लगभग 3 से 4 दिन का रेस्ट लेते थे। वही एक वनडे क्रिकेट मुकाबला खेलने के बाद 2 दिन का रेस्ट लेते थे। लेकिन अभी के समय में बिना रेस्ट लिए खिलाड़ी 1-1 दिन के बाद एक लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। T20 क्रिकेट का एक मुकाबला 6 से 7 घंटे में समाप्त हो जा रहा है, और खिलाड़ियों को ज्यादा थकान भी नहीं हो रही है। मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे कई बड़े महान और दिग्गज खिलाड़ी मौजूद है, जो टेस्ट क्रिकेट का वजूद बचाने के लिए काम कर रहे हैं।
पहले के मुकाबले टेस्ट क्रिकेट मौजूदा समय में काफी ज्यादा आक्रामक हो चुकी है। हम लोगों के जमाने में एक टेस्ट क्रिकेट का रिजल्ट जल्दी नहीं मिल पाता था। लेकिन मौजूदा समय में लगभग सभी टेस्ट क्रिकेट मुकाबले का रिजल्ट मिल रहा है। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट काफी रोमांचक भी होता जा रहा है। मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की लगभग सभी टीमों के पास टेस्ट क्रिकेट के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी मौजूद हैं, जो केवल टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं। वही सभी टीमों के पास कुछ तेज गति से रन बनाने वाले खिलाड़ी भी मौजूद है, जो ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तेज गति से रन बनाते हैं।
बात अगर युवराज सिंह के क्रिकेट करियर का किया जाए तो पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह सन 2017 में भारत इंटरनेशनल क्रिकेट टीम से संन्यास ले लिए थे। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए युवराज सिंह 40 मुकाबले की 62 पारियों में कुल 1900 रन बनाए थे। युवराज सिंह के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 3 शतक निकले थे। युवराज सिंह का टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 169 रनों का रहा। टेस्ट क्रिकेट में युवराज सिंह गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट भी चटकाए थे। भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के लिए युवराज सिंह 304 मुकाबलों की 278 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 8701 रन बनाए थे।
वनडे क्रिकेट में युवराज सिंह का सर्वोच्च स्कोर 150 रनों का रहा, जो ऑस्ट्रेलियाई टीम के विरुद्ध निकला था। वनडे क्रिकेट में युवराज सिंह 14 शतक और 52 अर्धशतक बनाए थे। युवराज सिंह वनडे क्रिकेट में 111 विकेट भी चटकाए थे। T20 क्रिकेट टीम के लिए युवराज सिंह 58 मुकाबले खेलते हुए 1177 रन बनाए थे। एक ऑलराउंडर खिलाड़ी होने के नाते युवराज सिंह T20 क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए 28 विकेट भी चटकाए थे। कुल मिलाकर देखा जाए तो युवराज सिंह का क्रिकेट करियर बेहद सुनहरा रहा।