क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में कप्तान का योगदान काफी बड़ा रहता है। एक कप्तान के ऊपर टीम की जीत और हार तय होती है। ऐसे में कप्तान भी चाहता है, कि टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर टीम को सभी मुकाबलों में जीत दिलाए। 90 के दशक के बाद क्रिकेट खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को काफी मोटी रकम मिल रही है। किसी भी टीम के अन्य खिलाड़ियों की तुलना में टीम के कप्तान को सबसे ज्यादा पैसा मिलता है। एक कप्तान टीम को फ्रंट से लीड कर टीम के साथ-साथ अपने देश का नाम रोशन करता है। अगर किसी टीम को एक मजबूत लीडर मिलता है, तो वह टीम विपक्षी टीम के सामने बेहतरीन प्रदर्शन करती है। क्रिकेट के सभी फॉर्मेट के लिए कप्तान का रोल काफी अहम रहता है।
बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि क्रिकेट खेलने वाले सभी कप्तानों को कितना पैसा मिलता है। लेकिन आज इस न्यूज़ आर्टिकल के माध्यम से हम आपको दुनिया के ऐसे 7 बेहतरीन कप्तानों के बारे में बताएंगे, जिन्हें उनकी टीम मैनेजमेंट के द्वारा कप्तानी करते हुए सबसे ज्यादा पैसा मिलता है। क्रिकेट खेलने वाले सभी देशों की टीम मैनेजमेंट हर 1 साल कप्तानों को दी जाने वाली राशि में बदलाव करती रहती है।
इंग्लैंड- अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान को सबसे ज्यादा मिलने वाली राशि इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ियों को मिलती है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पास टेस्ट और वनडे टीम के अलग-अलग कप्तान है। टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी एक तरफ जहां जो रूट करते हैं, वही वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी इयोन मोरगन करते हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम मैनेजमेंट को टेस्ट टीम की कप्तानी करने के साथ-साथ क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए सालाना 8.15 करोड़ रुपए देती है। वही टी-20 और वनडे टीम की कप्तानी करने वाले बाएं हाथ के खिलाड़ी इयोन मोरगन को टीम मैनेजमेंट 2.56 करोड़ रुपए देती है।
भारत- इस सूची में दूसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई का नाम शामिल है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करने के चलते, बीसीसीआई सात करोड़ रुपए सालाना देती है। लेकिन विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद टीम की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा और लोकेश राहुल को बीसीसीआई 7 करोड़ रुपए बतौर कप्तान देगी। बीसीसीआई हर एक साल अपने खिलाड़ियों के साथ-साथ कप्तान दी जाने वाली रकम बदलाव करती रहती है।
ऑस्ट्रेलिया- क्रिकेट टीम के कप्तानों को मिलने वाले सबसे ज्यादा रुपयों की सूची में ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट का नाम तीसरे नंबर पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास भी क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास टेस्ट क्रिकेट के लिए हाल ही में कप्तानी छोड़ने वाले टीम पेन की जगह पैटकमिंस को ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट 4.87 करोड़ रुपए देती है। वही टी20 और वनडे टीम की कप्तानी करने वाले बेहतरीन बल्लेबाज एरोन फिंच को टीम मैनेजमेंट 4.87 करोड़ रुपए अदा करती है। मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे बेहतरीन टीम है।
न्यूजीलैंड- कप्तानों को सबसे ज्यादा मिलने वाली राशि की सूची में न्यूजीलैंड की टीम चौथे नंबर पर मौजूद है। न्यूजीलैंड की टीम के पास क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए एक ही कप्तान मौजूद है, और उस खिलाड़ी का नाम केन विलियमसन है। बेहतरीन बल्लेबाज केन विलियमसन को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड हर 1 साल 3.17 करोड़ रुपए देती है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ-साथ न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों की दी जाने वाली वेतन में बदलाव हर 1 साल करती रहती है।
दक्षिण अफ्रीका- क्रिकेट टीम के कप्तानों को सबसे ज्यादा दिए जाने वाली रकम की सूची में दक्षिण अफ्रीका टीम का नाम पांच नंबर पर मौजूद है। हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कहने वाले टीम के बेहतरीन बाएं हाथ के खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक की जगह वनडे और T20 टीम के नए कप्तान बनाए गए। टेंबा बाबूमा दक्षिण अफ्रीका टीम के क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट के रेगुलर कप्तान बन चुके हैं। ऐसे में दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट टीम मैनेजमेंट टेस्ट टीम के कप्तान डीन एल्गर और वनडे और टी-20 टीम के कप्तान तेंबा बाबुमा को प्रत्येक साल 2.50 करोड़ रुपए की राशि अदा करती है।
श्रीलंका- कप्तानों को सबसे ज्यादा दी जाने वाली राशि की सूची में श्रीलंका टीम का नाम छठे नंबर पर मौजूद है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली अन्य टीम के जैसा ही श्रीलंकन टीम के पास भी क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान है। श्री लंकन टीम की टेस्ट टीम की कप्तानी दिमुथ करुणारत्ने करते हुए अपनी टीम मैनेजमेंट से 71.32 लाख रुपए प्रत्येक साल कमाते हैं। वही T20 और वनडे क्रिकेट टीम की कप्तानी करने वाले बेहतरीन खिलाड़ी दासुन शनाका को टीम मैनेजमेंट प्रत्येक साल ₹5000000 अदा करती है।
पाकिस्तान- पाकिस्तानी टीम के कप्तान को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा पैसे देने वाले टीम मैनेजमेंट की सूची में सातवें नंबर पर मौजूद है। पाकिस्तानी टीम के पास में क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान थे। लेकिन पिछले कुछ समय से बाबर आजम के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते टीम मैनेजमेंट बाबर आजम के कंधों पर तीनों फॉर्मेट की जिम्मेदारी दे चुकी है। ऐसे में पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड बाबर आजम को और सैलरी प्रत्येक साल ₹66 लाख रुपए अदा करती है।