बगैर कप्तानी किए इन तीन खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट में खेले सबसे अधिक मैच

3762
IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

अक्सर दिग्गज़ खिलाड़ियों को यह उम्मीद रहता है कि उन्हें राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाया जाए और कई बार ऐसा हुआ भी है। उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (Greame Smith) और भारत के महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) हमारे सामने हैं। राष्ट्रीय कप्तान बनने मौक़ा हर खिलाड़ी को नहीं मिलता है और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने वाले हर खिलाड़ी को कप्तानी करने को नहीं मिलती है। कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी है जो बिना कप्तानी किए ही वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेले हैं, आइए जानते हैं उनके बारे में।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan)

बिना कप्तान बने वनडे क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाडियों में सबसे पहला नाम मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) का आता है। वे 350 वनडे मैच खेल कर 507 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके बावजूद भी उन्हें कभी कप्तान बनने का मौका नहीं मिला।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

युवराज सिंह (Yuvraj Singh)

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को कौन नहीं जानता है। वे कई माचो में टीम को जीत भी दिला चुके हैं। युवराज सिंह भारत के लिए वनडे क्रिकेट में कुल 364 मैच खेले और 8701 रन भी बनाए हैं, साथ ही गेंदबाजी में 111 विकेट भी लिए हैं। लेकिन उनसब के बावजूद भी उन्हें कप्तान बनने को मौका नहीं मिला। बिना कप्तान बने ही युवराज सिंह वनडे क्रिकेट मैच में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं।

IPL, IPL 2021, Get IPL News first from Crictrack, Get Cricket News in Hindi from Crictrack.in, Hindi Cricket News Channel

क्रिस हैरिस (Chris Harris )

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर क्रिस हैरिस (Chris Harris ) को उनके समय में बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता था। वे न्यूज़ीलैंड के टीम के लिए कुल 250 वनडे मैच खेले हैं। इसके बावजूद भी उन्हें कप्तान बनने का मौका नहीं मिला, लेकिन वे बिना कप्तान बने ही वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाडियों में तीसरी नंबर पर है।