भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी लंबे समय तक बल्ला, विकेटकीपिंग और अपनी धमाकेदार कप्तानी से क्रिकेट खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संयास ले चुके हैं। हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय क्रिकेट टीम का मेंटर भी चुना गया है। महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के शुरुआत से अपनी फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई कर रहे हैं। इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई की टीम को तीन बार आईपीएल विजेता भी बनाया, और आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान भी रहे।
महेंद्र सिंह धोनी की उम्र करीब 40 साल हो चुकी है। महेंद्र सिंह धोनी में अभी काफी क्रिकेट बाकी है। लेकिन ढलती उम्र को देखते हुए उनकी टीम मैनेजमेंट उनका विकल्प भी ढूंढ रही है, और हो सकता है आने वाले आईपीएल के अगले चरण तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को दूसरा कप्तान भी मिल जाए। यहां तक कि फैंस भी यह ट्विटर के माध्यम से यह सवाल करना शुरू कर दिए है, कि महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद उनकी जगह चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान कौन सा खिलाड़ी होगा। यह एक बहुत ही कठिन सवाल है, क्योंकि चेन्नई की टीम मैनेजमेंट महेंद्र सिंह धोनी को लेकर यह नहीं चाहेगी कि वह संयास ले।
चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने गलती से एक ट्वीट भी कर दिया जिसके बाद फैंस ने इस सवाल को और बढ़ा चढ़ा कर पूछा। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के कप्तान पद के दावेदार दो ही खिलाड़ी दिख रहे हैं, और उनका नाम रविंद्र जडेजा और सुरेश रैना है। इस बात में कोई दो राय नही है की रविंद्र जडेजा और सुरेश रैना का प्रदर्शन और इनका योगदान चेन्नई की टीम को आगे बढ़ाने में काफी बड़ा रहा। रविंद्र जडेजा ने तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल की एक ओवर में 5 छक्के भी जड़ दिए थे।
बात अगर इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की की जाए तो रविंद्र जडेजा आईपीएल में अब तक कुल 191 मुकाबले खेलते हुए 2290 रन बना चुके है। इस दौरान रविंद्र जडेजा का सर्वोच्च स्कोर 62 रनों का रहा। रविंद्र जडेजा गेंदबाजी करते हुए कितने मुकाबले खेलने के बाद 120 विकेट भी चटकाए हैं और उनका गेंदबाजी औसत 7.63 का रहा है। आईपीएल में रविंद्र जडेजा का बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन 5 विकेट लेकर 16 रन देने का है। इसके साथ रविंद्र जडेजा पूरे आईपीएल इतिहास के सबसे तेज तर्रार फील्डरों में से एक है।
वही बात अगर सुरेश रैना की की जाए तो सुरेश रैना आईपीएल में अब तक कुल 200 मुकाबले खेलते हुए 5491 रन बना चुके हैं। इस दौरान रैना के बल्ले से एक शतकीय पारी भी निकली है। सुरेश रैना एक पार्ट टाइम गेंदबाज भी है, और गेंदबाजी करते हुए अब तक कुल 25 विकेट भी चटका चुके हैं। सुरेश रैना भी रविंद्र जडेजा की तरह एक बहुत अच्छे क्षेत्र रक्षक भी है।
महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की बागडोर मिल सकती है क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों के पास काफी अनुभव है।