दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सेन वाटसन मौजूदा समय में अपने बयानों को लेकर खूब चर्चा में रह रहे हैं। सेन वॉटसन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दुनिया भर में होने वाले T20 क्रिकेट लीग में भाग लेकर काफी बढ़िया क्रिकेट खेलते हैं। शेन वॉटसन अपने पूरे क्रिकेट कैरियर के 5 सबसे बेहतरीन T20 क्रिकेट के खिलाड़ियों का चयन किए है। इस खबर के माध्यम से हम आपको उन सभी पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, कृपया पूरी खबर पढ़ें।
क्रिस गेल- बात अगर टी20 के खिलाड़ियों की किया जाए तो क्रिस गेल का नाम सबसे पहले लिया जाता है। क्रिस गेल ने T20 क्रिकेट में अब तक 1000 से ज्यादा छक्के, 13000 से ज्यादा रन और 22 से ज्यादा T20 क्रिकेट में शतक लगा चुके हैं। क्रिस गेल और शेन वॉटसन एक साथ काफी लंबे समय तक आरसीबी की टीम के लिए क्रिकेट खेले है। बात अगर क्रिस गेल के अंतर्राष्ट्रीय T20 करियर की किया जाए तो, गेल 79 मुकाबले खेलते हुए 1899 रन बनाए हैं।
एबी डी विलियर्स- Shane Watson अपनी इस सूची में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम के दाएं हाथ के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी एबी डिविलियर्स का नाम है। शेन वॉटसन का मानना है, कि एबी डिविलियर्स एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जो क्रिकेट ग्राउंड के किसी भी कोने में लगा सकते हैं। एबी डिविलियर्स साउथ अफ्रीका की तरफ से T20 क्रिकेट कैरियर में 78 मुकाबले खेलते हुए 1672 रन बनाए हैं। शेन वॉटसन एबी डिविलियर्स के साथ भी आरसीबी की टीम की में एक साथ काफी क्रिकेट खेले हैं।
आंद्रे रसैल- शेन वॉटसन की नजर में दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसैल ही है। Andre Russell T20 क्रिकेट में 170 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से काफी तेज गति से रन बनाते हैं। आंद्रे रसैल अपने T20 क्रिकेट कैरियर में वेस्टइंडीज की टीम के लिए 67 मुकाबले खेलते हुए 741 रन बनाए हैं। लेकिन दुनिया भर में होने वाले टी-20 क्रिकेट में भाग लेकर आंद्रे रसैल काफी अच्छा क्रिकेट खेलते हैं।
विराट कोहली- Shane Watson अपनी इस सूची में एक और भारतीय बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली का नाम लिए। शेन वॉटसन और विराट कोहली एक साथ आरसीबी की टीम के लिए काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेले। शेन वॉटसन का यह मानना है कि विराट कोहली किसी भी समय, और किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा सकते हैं। दाएं हाथ के भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली अपने अंतर्राष्ट्रीय T20 क्रिकेट कैरियर में 94 मुकाबले खेलते हुए 3227 रन बनाए हैं।
डेविड वॉर्नर- शेन वॉटसन ने इस सूची में एक और धमाकेदार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को शामिल किया। शेन वॉटटसन और डेविड वॉर्नर कई बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी कर चुके हैं। ऐसे शेन वॉटसन, डेविड वॉर्नर को काफी करीब से जानते हैं। डेविड वॉर्नर अपने अंतर्राष्ट्रीय कैरियर में 88 मुकाबले खेलते हुए 2554 रन बनाए हैं। डेविड वार्नर आईपीएल में अपनी कप्तानी के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को चैंपियन भी बना चुके हैं।